New Year 2022 Wishes: चंद घंटों के बाद दुनियाभर में नया साल (Happy New Year 2022) दस्तक देने जा रहा है. पिछले दो साल कोरोना महामारी की वजह से काफी प्रभावित रहे हैं. हालांकि, इस बार भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए विभिन्न देशों की सरकारें काफी सतर्क हैं. नाइट कर्फ्यू से लेकर विभिन्न तरह की गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
दुनियाभर में आज साल 2021 का आखिरी दिन है. चंद घंटों के बाद नया साल 2022 (New Year 2022) दस्तक देने जा रहा है. तकरीबन पिछले दो सालों से दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी (New Year 2022 amid Coronavirus Omicron) से जूझ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के तेजी से फैलने से महामारी से होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है. इसकी वजह से भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में नए साल (Happy New Year 2022) को लेकर सरकारें काफी सतर्क हैं. भारत में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं, दुनिया में सबसे पहले ओशिनिया में नया साल दस्तक देता है. टोंगा, समोआ और किरिबाती के छोटे प्रशांत द्वीप भी नए साल का स्वागत करने वाले देशों में सबसे आगे हैं. इसके बाद, न्यूजीलैंड का नंबर आता है. फिर ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया में नए साल की शुरुआत होती है. भारत समेत सभी अन्य देश ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं
Happy New Year 2022: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यूपी, दिल्ली समेत कई जगह पाबंदियां लागू हैं. उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, जिसके तहत शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति दी गई है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब येलो अलर्ट (GRAP Yellow Alert) जारी हो गया है. जिसके अंदर कई पाबंदियां लागू होंगी. सोमवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में बंद की स्थिति रहेगी.