May 5, 2024 : 11:20 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

उत्सव:गुरु के बिना नहीं मिलता है ज्ञान, इसलिए श्रीराम, श्रीकृष्ण और हनुमान जी ने बनाए थे गुरु

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Guru Purnima 2021, Shri Ram, Shri Krishna And Hanuman Ji, Guru Purnima Traditions, How To Worship To Guru On Guru Purnima

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • हनुमान जी ने सूर्य के साथ चलते-चलते हासिल किया था ज्ञान

गुरु पूजा का महापर्व गुरु पूर्णिमा आज (24 जुलाई) है। हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर ये उत्सव मनाया जाता है। गुरु का महत्व भगवान से भी ऊंचा माना गया है। इसलिए देवताओं ने भी गुरु से ज्ञान प्राप्त किया है। श्रीराम ने ऋषि वशिष्ठ और विश्वामित्र से ज्ञान प्राप्त किया, श्रीकृष्ण के गुरु सांदीपनि थे। हनुमान जी ने सूर्यदेव को अपना गुरु बनाया था।

हनुमानजी ने ऐसे प्राप्त किया था ज्ञान

जब हनुमान जी थोड़े बड़े हुए और शिक्षा ग्रहण करने के योग्य हुए तो उनके माता-पिता ने उन्हें सूर्यदेव के पास शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा। हनुमानजी ने सूर्यदेव से गुरु बनने की प्रार्थना की, लेकिन सूर्य ने कहा, ‘मैं तो एक पल के लिए रुकता नहीं हूं, न ही मैं रथ से उतरता हूं। ऐसे में मैं तुम्हें कैसे ज्ञान दे पाऊंगा?’ हनुमान जी ने कहा, आप बिना अपनी गति कम किए ही मुझे शास्त्रों का ज्ञान देते जाइए। मैं आपके साथ चलते-चलते ज्ञान ग्रहण कर लूंगा।’ सूर्यदेव इस बात के लिए तैयार हो गए। सूर्यदेव वेद आदि शास्त्रों का ज्ञान बोलते जाते और हनुमान जी उसे ग्रहण करते जाते। इस तरह सूर्यदेव की कृपा से ही हनुमानजी को ज्ञान की प्राप्ति हुई।

गुरु पूर्णिमा पर करें गुरु की पूजा

गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को पुष्प हार अर्पित करें। गुरु की सेवा करें। अपने सामर्थ्य के अनुसार धन, नए वस्त्र, शॉल-श्रीफल का दान करें। गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें।

शिवलिंग पर दूध और चढ़ाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। शिवलिंग पर बिल्व पत्र और फूल चढ़ाएं। धूप-दीप जलाकर आरती करें।

हनुमान जी के सामने दीप जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। आप चाहें तो ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर सूर्य देव को अर्घ्य जरूर अर्पित करें। ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।

किसी गौशाला में धन और हरी घास का दान करें।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कोरोनावायरस खून के थक्के जमाकर फेफड़ों को ब्लॉक कर सकता है, आयरलैंड के मरीजों पर स्टडी के बाद पता चला

News Blast

कलियुग में भी जीवित माने जाते हैं भगवान परशुराम, अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं ये

News Blast

कोट्स:सच्ची बात को साबित करने के लिए किसी तर्क का उपयोग करने की जरूरत नहीं है

News Blast

टिप्पणी दें