May 20, 2024 : 6:06 AM
Breaking News
MP UP ,CG

विदिशा कुआं हादसे पर मंत्री का अजीब बयान, VIDEO:गंजबासौदा हादसे के सवाल पर विजय शाह बोले- आरोपियों को फांसी की सजा मिलेगी, CM के निर्देश पर आरोपी चिन्हित कर लिए हैं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • On The Question Of Ganjbasoda Well Accident, Said – The Accused Will Get The Death Penalty, The Accused Have Been Identified On The Instructions Of The CM.

सतना3 घंटे पहले

प्रेस कॉन्फ्रेस में चर्चा करते मंत्री विजय शाह।

सतना में शनिवार को वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने अजीब बयान दिया। पत्रकार वार्ता में पूछे गए गंजबासौदा कुआं हादसे के सवाल पर उन्होंने कहा दोषियों को फांसी दिलवाएंगे। ​दरअसल, इसमें किसी तरह की एफआईआर ही दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में मंत्री के बयान से सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि वे गंजबासौदा की जगह देवास के नेमावर में हुई 5 आदिवासियों की हत्या पर जवाब दे गए।

सतना के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंजबासौदा की घटना पर घोषणा की है। आपका क्या कहना है, तो मंत्री विजय शाह ने कहा कि हमें कमलनाथ से कोई मतलब नहीं है। आरोपियों को फांसी की सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलेगा और दोषियों को फांसी की सजा दिलवाएंगे।

प्रभारी मंत्री ने की घोषणा
सतना के प्रथम दौरे पर आए प्रभारी मंत्री विजय शाह ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जिले में सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर प्रभारी मंत्री हेल्पलाइन बनाई जाएगी। जिस पर आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इन सभी शिकायतों की रिपोर्ट हर हफ्ते मैं खुद तलब करूंगा। शिकायत की प्राप्ति भी आवेदक को मिलेगी। उन्होंने अन्य मंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री आवेदन अपने साथ ले जाते हैं, इससे जनता की समस्या का समाधान जल्दी नहीं हो पाता। मैं तो साफ बात करता हूं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

डकैत गौरी के गांव से भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट:ददुआ-ठोकिया की रेकी कर पुलिस से ज्यादा जान गया जंगल; 30 साल तक डाकुओं के तौर तरीके सीखे, अब छोटे गैंग के साथ पुलिस को दे रहा चकमा

News Blast

पावती के नाम पर रतलाम के पटवारी ने मांगे सवा लाख, शिकायत पर लोकायुक्त ने दबोचा

News Blast

घटि्टया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी आज से

News Blast

टिप्पणी दें