May 20, 2024 : 6:47 AM
Breaking News
राज्य

टोक्यो ओलंपिक: मैरी कॉम से पीएम मोदी ने पूछा- आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन, सिंधु से बोले- साथ आइसक्रीम खाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मुकेश कुमार झा Updated Tue, 13 Jul 2021 06:03 PM IST

सार

पीएम मोदी ने मंगलवार को ओलंपिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी निर्भीक होकर खेलें, पूरा भारत उनके साथ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाड़ियों से बातचीत – फोटो : social media

ख़बर सुनें

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओलंपिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी जापान में जमकर खेलें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। पीएम जिन खिलाड़ियों से बात की, उनमें एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल जैसे नाम शामिल थे। इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल थे। बातचीत के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।

विज्ञापन

मैरी कॉम से पीएम मोदी ने पूछा- आपका पंसदीदी खिलाड़ी कौन
पीएम मोदी ने छह बार की विश्व चैंपियन एससी मैरीकॉम से बातचीत करते हुए पूछा कि आपका पसंदीदी खिलाड़ी कौन है? इस पर ‘सुपरमॉम’ ने कहा कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं मोहम्मद अली हैं। वो मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।

सिंधु से बोले- साथ आइसक्रीम खाएंगे
वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुना है कि अभ्यास के दौरान आपके माता पिता आपको आइसक्रीम खाने से रोका करते थे। पीएम ने कहा कि टोक्यो में आपकी सफलता के बाद मैं भी आपके साथ में आइसक्रीम खाऊंगा।

निर्भीक होकर खेलें खिलाड़ी, पूरा भारत खिलाड़ियों के साथ
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि वे निर्भीक होकर खेलें। पूरा भारत खिलाड़ियों के साथ है। सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं। बता दें कि 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत हो रही है। 

मनप्रीत और मैरी कॉम भारतीय ध्वजवाहक
दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है। दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। वहीं, बजरंग पूनिया 8 अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे।

भारत 119 खिलाड़ियों सहित 228 सदस्यीय दल भेजेगा
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को कहा कि भारत 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजेगा। 17 जुलाई को भारतीय एथलीटों का पहला जत्था टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए रवाना होगा। 
 

Related posts

नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

महाराष्ट्र : मुंबई में बिजली कंपनी के गार्ड की पीट-पीटकर हत्या, तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल 

News Blast

सीमा विवाद: चुशुल में आठवें दौर की कमांडर स्तर वार्ता शुरू, सीडीएस रावत ने चीन को दिया कड़ा संदेश

News Blast

टिप्पणी दें