May 19, 2024 : 4:58 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बुदनी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस से करबला खदान का नजारा:एनजीटी की रोक के पहले दिन का हाल; नर्मदा में डेढ़ दर्जन डंपरों से रेत चोरी

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रेत खदानों से उत्खनन पर रोक लगा दी लेकिन होशंगाबाद शहर की करबला खदान से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन होता रहा। नर्मदा में दिख रहे डेढ़ दर्जन से अधिक डंपर सबूत हैं कि माफिया कितना बेखौफ है। होशंगाबाद मुख्यालय में लगे पेड़ों के कारण डंपर शायद अधिकारियों को न दिखें इसलिए बुदनी वन विभाग के रेस्ट हाउस से गुरुवार दोपहर 3.55 बजे का यह नजारा आपके सामने है।

पिछले साल के रेत स्टाॅक, नए भी बने फिर भी अवैध खनन : माफिया ने अवैध रेत का स्टॉक कर रखा है। पिछले ठेकेदाराें के भी जिले में स्टाॅक है। इनकाे खाेलने काे लेकर निर्णय जिला स्तर पर हाेगा। अभी वर्तमान ठेकेदार के 6 रेत के स्टाॅक से रेत का परिवहन हाेगा।

अवैध उत्खनन रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनाैती : एनजीटी की ओर से रेत खनन पर 30 जून से 30 सितंबर तक रोक है। इस दौरान खदानों से उत्खनन, परिवहन, नर्मदा अाैर तवा की खदानाें से रेत चाेरी और सप्लाई काे राेकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनाैती हाेगा।

सभी खदानाें के रास्ते बंद कराएंगे। हर जगह टीम बनाकर खदानाें की निरीक्षण किया जाएगा। -पुष्पेंद्र त्रिपाठी, खनिज निरीक्षक

एनजीटी में खदानाें पर रेत उत्खनन राेकने के लिए खनिज विभाग के साथ कार्रवाई करेंगे। गुरुवार काे वैक्सीनेशन में लगे हैं। जल्द अवैध खनन करने वालाें पर कार्रवाई करेंगे।-निधि चाैकसे, तहसीलदार

खबरें और भी हैं…

Related posts

लखनऊ में ट्रेनों का रिहर्सल 4 से, नोएडा में एक कोच में 40-50 मुसाफिर कर सकेंगे सफर

News Blast

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुंदरकांड का पाठ किया; बोले-राजीव गांधी ने 1985 में मंदिर निर्माण की शुरुआत की थी, उनके कारण सपना पूरा हो रहा

News Blast

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने रचाई शादी

News Blast

टिप्पणी दें