May 5, 2024 : 10:28 PM
Breaking News
MP UP ,CG

कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट को हरा चुके शख्स की आपबीती:दवाओं ने 3 दिन बाद असर किया लेकिन घर पर ही ठीक हो गया; पत्नी को गंभीर बीमारियां थीं, वैक्सीन भी नहीं ली थी.. 6 दिन में ही हमें छोड़ गई

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • A 61 year old Man From Ujjain Defeated The Variant Of Corona That The World Is In Awe Of; Completely Healthy Now

उज्जैन2 घंटे पहले

कोरोना केजिस डेल्टा प्लस वैरिएंट को दुनियाभर के लिए खतरनाक बताया जा रहा है, उस पर उज्जैन के 61 साल के दिलीप सिंह ने जीत पाई है। कोरोना की दूसरी लहर यानी मई में ही वे पॉजिटिव हुए थे। जांच के बाद खुलासा हुआ कि वह डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित थे जिसका खतरा अब बढ़ता जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी को बीमारी के बाद खो दिया था। प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट से यह पहली मौत थी। संक्रमण के करीब एक महीने बाद उन्हें इसका पता चला। अब दिलीप सिंह पूरी तरह स्वस्थ हैं। जानते हैं उनकी जीत की कहानी…

दिलीप सिंह इंदौर की एक कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर हैं। 13 मई को दिलीप सिंह को हल्का बुखार के साथ खांसी हुई। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने तीन दिन की दवा दी लेकिन आराम नहीं मिला। इस बीच, अगले ही दिन दिलीप सिंह की पत्नी इंद्रा बाई (59) को भी बुखार और खांसी की शिकायत हुई। दोनों ने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई।

घर पर ही ठीक हो गए दिलीप सिंह
डेल्टा प्लस वैरिएंट से ठीक होकर घर पहुंच चुके दिलीप सिंह अपने ऋषि नगर आवास पर पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया, पहले उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत हुई थी, जिसका इलाज वे घर पर रहकर ही कराते रहे। कुछ दिनों बाद ठीक भी हो गए। उन्हें मलाल है कि उनकी वजह से उनकी पत्नी चपेट में आ गई। गौरतलब है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज भी लगवा लिए थे। लेकिन इंद्रा को एक भी डोज नहीं लगा था।

संक्रमण के 6 दिन बाद पत्नी की मौत
15 मई को दिलीप सिंह और 17 मई को इंद्रा के पॉजिटिव होने का पता चला। दो दिन में ही इंद्रा को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। 6 दिन बाद यानी 23 मई को इंद्रा बाई की मौत हो गई। इंद्रा हाई BP, शुगर और थायराॅइड से भी पीड़ित थी। फेफड़ों में 95% तक इंफेक्शन हो गया था।

23 मई को इंद्रा बाई की मौत हो गई थी।

23 मई को इंद्रा बाई की मौत हो गई थी।

परिवार वालों ने कहा- देरी से दी जानकारी
परिवार वालों का कहना है कि अस्पताल वालों ने मां की मौत के कारण हार्ट अटैक बताया था। डेल्टा प्लस वैरिएंट की जानकारी उन्हें पिछले रविवार को ही दी गई। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, जब वैरिएंट इतना खतरनाक है तो इसकी जांच और सूचना देने में इतनी देरी क्यों? दिलीप सिंह की बेटी ज्योति का कहना है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट की जानकारी उन्हें पिछले रविवार को ही दी गई।

खबरें और भी हैं…

Related posts

धर्मांतरण के आरोपी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का इंटरव्यू:पहली बार मीडिया के सामने आए प्रो. शाहिद, बोले- मुझे बलि का बकरा बनाया गया, अब तक ATS ने संपर्क भी नहीं किया

News Blast

डाक बंगला रोड और नंद कॉलोनी में 1-1 पॉजिटिव

News Blast

बिजली के तारों से टकराई बस, 1 की मौत:भिंड में सड़क निर्माण से हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई हुई कम, दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों की स्लीपर बस बिजली के तारों से टकराई, 6 की हालत गंभीर

News Blast

टिप्पणी दें