May 5, 2024 : 3:49 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP के 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट:दिनभर की उमस के बाद भोपाल में शाम को बारिश शुरू; कई जगह जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम हुआ

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chance Of Rain In All The Divisions Of The State Including The Capital, 112.6 Mm Of Water Fell In Khargone On Wednesday

भोपाल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में मानसून के रंग देखे जा रहे हैं। भोपाल में गुरुवार को दिनभर की उमस और गर्मी के बाद देर शाम जमकर बारिश हुई। तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे ट्रैफिक जाम भी हुआ। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 12 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। शहडोल, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन और देवास में भारी बारिश की संभावना है।

बुधवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पानी गिरा। खरगोन में 112.6 एमएम बारिश हुई। वैज्ञानिक सहायक आरके अग्रवाल ने बताया कि साउथ वेस्ट बिहार और साउथ ईस्ट यूपी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। और नॉर्थ पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी, नार्थ झारखंड और वेस्ट बंगाल से होकर ट्रफ लाइन होकर गुजर रही है। इसकी वजह से प्रदेश में नमी आ रही है।

सुबह से शाम तक यहां इतनी बारिश हुई
गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक सतना में 30 मिमी, जबलपुर में 13.4 मिमी, मंडला में 1 मिमी, दमोह में 7 मिमी, खजुराहो में 1 मिमी, उमरिया में 11 मिमी, मलाजखंड में 3 मिमी और छिंदवाड़ा, गुना, उज्जैन में हल्की बारिश हो चुकी थी।

सुबह 8.30 बजे तक यहां बारिश हुई
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की। इसमें खरगोन में 112.6 एमएम, सीधी 60.4 एमएम, गुना 25.8 एमएम, सतना में 19.2 एमएम, रीवा में 11.2 एमएम, भोपाल में 27.4 एमएम, जबलपुर में 33.8 एमएम, मंडला में 34.2 एमएम, बैतूल में 26.8 एमएम, मलाजखंड में 20.4 एमएम, नरसिंगपुर में 7.0 एमएम, होशंगाबाद में 4.6 एमएम, उमरिया में 23.3 एमएम, भोपाल शहर में 35.4 एमएम, दतिया में 10.8 एमएम, छिदवाड़ा में 1.0 एमएम, पचमढ़ी में 1.0 एमएम, सिवनी में 8.2 एमएम, खंडवा में 9.0 एमएम, शाजापुर में 5.0 एमएम, रतलाम में 6.6 एमएम, सागर में 3.8 एमएम, रायसेन में 13.2 एमएम, दमोह में 6.0 एमएम, धार में 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

क्या है यलो अलर्ट
भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी करता है। इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना है। अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मेहमान प्रवक्ताओं की सेवा जारी रखने के लिए पत्र भेजा

News Blast

Lucknow Airport Update; Pakistan Beauty Cream, Foreign Cigarettes Caught At Chaudhary Charan Singh Airport | अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ी गई विदेशी सिगरेट और पाकिस्तान में बनी ब्यूटी क्रीम, 2.83 लाख रुपए कीमत

Admin

कांग्रेस ने उपचुनाव को बताया जनादेश का अपमान; कमलनाथ बोले- लोकतंत्र की हत्या करने वालों को जवाब जनता देगी

News Blast

टिप्पणी दें