May 14, 2024 : 1:53 AM
Breaking News
MP UP ,CG

डाक बंगला रोड और नंद कॉलोनी में 1-1 पॉजिटिव

  • बुजुर्ग को किया इंदौर रैफर, 117 पर पहुंचा आंकड़ा

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 04:00 AM IST

सेंधवा. शहर में 23 जून के बाद बुधवार को 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक डाक बंगला रोड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और नंद कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय महिला है। जिले में अब संक्रमितों का आकड़ा 117 पर पहुंच गया है। बीएमओ डॉ. ओएस कनेल ने बताया बुजुर्ग को बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहीं नंद कॉलोनी निवासी महिला को भी सांस लेने में तकलीफ होने पर बड़वानी रेफर किया था। वहां सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट बुधवार को आई। दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
सीएमएचओ डॉ. अनीता सिंगारे ने बताया बुजुर्ग का कुछ समय पहले हार्ट संबंधित ऑपरेशन हुआ था। इस कारण उन्हें बुधवार सुबह इंदौर रेफर किया है। लक्षण होने पर सैंपल लेंगे। शहर में 23 जून को 2 पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद महाराष्ट्र में इलाज कराने गए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

हेल्थ बुलेटिन
4049 सैंपल भेजे अब तक जांच के लिए
117 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
3630 लोगों की रिपोर्ट आई निगेिटव
150 लोगों रिपोर्ट आना बाकी
04 लोगों की हुई इलाज के दौरान मौत
97 लोगों की अस्पताल से हो चुकी छुट्‌टी

Related posts

106 इलाकों में देर रात 189 नए संक्रमित मिले, इनमें 14 नए क्षेत्रों में कोरोना ने दी दस्तक, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10559 हुआ

News Blast

शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

सिंधिया के मंत्री बनने पर MP की राजनीति में असर:ग्वालियर-चंबल के ‘महाराज’ का कद प्रदेश में बढ़ेगा, BJP के कद्दावरों का घटेगा; शिवराज सरकार पर बढ़ेगा प्रेशर

News Blast

टिप्पणी दें