May 28, 2024 : 7:48 AM
Breaking News
करीयर

सीए फाउंडेशन कोर्स में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, कैंडिडेट्स अब 31 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाय

  • फरवरी- मार्च में 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
  • कोरोना के कारण बने हालातों और कैंडिडेट्स की परेशानियों को देखते हुए लिया फैसला

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 02:23 PM IST

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई (ICAI) ने सीए फाउंडेशन कोर्स में अप्लाय करने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इस प्रोगाम शामिल होन के इच्छुक कैंडिडेट्स 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले सीए फाउंडेशन कोर्स में अप्लाय करने की आखिरी तारीख 30 जून थी। लेकिन अब वह उम्मीदवारों, जो अभी तक इस प्रोगाम के लिए आवेदन नहीं कर पाएं है, वे ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

कोरोना के कारण लिया फैसला

इस बारे में इंस्टीट्यूट ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना के कारण बने हालातों और कैंडिडेट्स की परेशानियों को देखते हुए सीए फाउंडेशन कोर्स की लास्ट डेट बढ़ाई जा रही है। अब उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। 

कौन कर सकता है अप्लाय?

इंस्टीट्यूट ने यह भी बताया कि जो उम्मीदवार फरवरी और मार्च के महीनों में सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में एक या एक से अधिक पेपर में शामिल हुए थे, वे भी इस  कोर्स  के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा, जो स्टूडेंट सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दे चुके हैं, वे भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले की ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • यहां अपनी मांगी गई डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर्ड करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • अब फीस सबमिशन के कॉलम पर जाएं और शुल्क का भुगतान करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

NATA 2021: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने स्थगित की 12 जून को होने वाली परीक्षा, अब 11 जुलाई को होगा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट

Admin

जनवरी की बजाय फरवरी में आयोजित हो सकती है परीक्षा, इसी महीने शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

News Blast

पत्नी की ‘किडनैपिंग,’ लड़की को ससुराल नहीं भेज रहे थे घरवाले, दामाद आया और

News Blast

टिप्पणी दें