May 16, 2024 : 8:29 AM
Breaking News
करीयर

जनवरी की बजाय फरवरी में आयोजित हो सकती है परीक्षा, इसी महीने शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2021|jEE Main Exams Can Be Held In February Instead Of January, Registration Process Can Start This Month

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली JEE मुख्य परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इस महीने से शुरू हो सकती है। कैंडिडेट्स दिसंबर के पहले हफ्ते तक JEE मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। जबकि रजिस्ट्रेशन के बाद एग्जाम फीस दिसंबर 2020 के अंत तक जमा कर सकेंगे। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही आफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in शुरू की जाएगी।

देरी से हो सकती है परीक्षा

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी गई जानकारी के मुताबिक JEE मेन 2021 परीक्षा से जुड़े के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “मौजूदा सेशन में अभी तक जारी एडमिशन प्रोसेस के चलते अगले साल होने वाली परीक्षा में देरी हो सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि JEE मेन 2021 का आयोजन जनवरी के बजाय फरवरी में किया जाएं। इससे उन स्टूडेंट्स को भी मौका मिलेगा जो कि इस साल परीक्षा के बाद आवंटित ब्रांच से संतुष्ट नहीं हैं।“ अधिकारी के मुताबिक इसके पीछे कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या भी एक और मुख्य कारण है। एजेंसी जल्द ही JEE मेन 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।

इस बार भी देरी से हुई परीक्षा

JEE मेन NTA की तरफ से आयोजित की जाने वाली नेशनल लेवल इंजीनियरिंग एट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए आईआईटी, एनआईटी समेत देश की अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल माह में आयोजित की जाती है। हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के चलते JEE मेन अप्रैल के आयोजन में हुई देरी से JEE मेन जनवरी 2021 के आयोजन में भी एक माह की देरी की संभावना जताई जा रही है।

JEE मेन 2021: जरूरी तारीखें

JEE मेन 2021 रजिस्ट्रेशन डेट नवंबर, 2020 का अंत
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट दिसंबर, 2020 का पहला सप्ताह
एप्लीकेशन फीस दिसंबर, 2020 का अंत
JEE मेन 2021 एडमिट कार्ड जनवरी 2021 / फरवरी 2021
JEE मेन 2021 फरवरी

Related posts

ED की रेड के बाद अर्पिता की चार कारें गायब, गाड़ियों में भी कैश की आशंका

News Blast

एनटीए ने नेट-जेएनयू समेत सात परीक्षाओं की आवेदन तारीख बढ़ाई, नेट के लिए 16 मई तक करें अप्लाय

News Blast

UPSC Recruitment 2021: 363 प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें