मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार शाम सनसनी फैल गई. जीवाजीगंज थाना इलाके में उस वक्त तनाव का माहौल हो गया, जब 8 से 9 युवक धारदार हथियार लिए फिल्मी स्टाइल में एक घर में घुसे और वहां से युवती को उठा कर साथ ले गए. इस दौरान घरवालों और बदमाशों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. इसमें एक महिला को चोट भी आई.
दरअसल हथियार लिए घर में घुसा बदमाश एक पति था जो अपनी पत्नी को सास-ससुर के चंगुल से छुड़ाने उसके घर पहुंचा. लेकिन, पति के गलत तरीके ने उसके लिए अब एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. पति दोस्तों के साथ हथियारों के दम पर पत्नी को ले जाने में सफल तो रहा, लेकिन घटना का वीडियो पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सास-ससुर की शिकायत पर चंद घंटों में दोनों पति-पत्नी को ढूंढ निकाला. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और लगातार अलग-अलग पक्षों से बयान ले रही है. पुलिस ने हथियार लिए बदमाशों पर धारा 365, 323, 294, 452, 454, 506 में मामला दर्ज किया है.