May 18, 2024 : 9:16 AM
Breaking News
करीयर

HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए Application प्रोसेस शुरू, पढ़ें डिटेल्स

[ad_1]

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 (HP TET 2021)  के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मई 2021 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HP TET जून 2021 के लिए आवेदन करने के लिए  बोर्ड के पोर्टल  hpbose.org पर जा सकते हैं.

13 जून है लास्ट डेट

HP TET जून 2021 के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 13 जून 2021 है. हालांकि उम्मीदवार लेट फीस के साथ 18 जून तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. गौरतलब है कि आवेदन पत्र में ऑनलाइन करेक्शन के लिए विंडो 19 जून से 21 जून के बीच खोली जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल और उनके सब कैटेगिरी वाले उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क के रूप में 8000 कुपये का भुगतान करन होगा. जबकि ओबीसी या एसटी या एससी या फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

वैलिडिटी

टीईटी क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट परिणाम की घोषणा की तारीख से 7 साल के लिए नियुक्ति के लिए वैध रहेगा. टीईटी सर्टिफिकेट के लिए कई अटैम्प्ट किए जा सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. टीईटी में पास हुए कैंडिडेट् भी  अपने स्कोर में सुधार के लिए फिर से परीक्षा दे सकते हैं.

आयु सीमा

टीईटी के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नही की गई है. आर एंड पी नियमों के अनुसार नियुक्ति के समय अपॉइंटिंग अथॉरिटी द्वारा आयु मानदंड पर विचार किया जाएगा.

 एचपी टीईटी परीक्षा की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है. एग्जाम 4 जुलाई से 18 जुलाई के बीच निर्धारित. आधिकारिक HPBOSE वेबसाइट में उल्लेख किया गया है कि एचपी टीईटी 2021 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले छात्रों के लिए ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे.

HP TET 2021 एग्जाम पैटर्न और कोर्स

1-एग्जाम पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा.

2-प्रत्येक पेपर में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस  (MCQ) फॉर्मेट में प्रश्न पूछे जाएंगे.

3-पेपर की समयावधि 2.30 घंटे की होगी.

4-सभी पेपर 150 अंकों के होंगे.

5-परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. उम्मीदवार दिए गए समय सीमा के भीतर अधिक से अधिक प्रश्नों को सॉल्व करने की कोशिश करें.

 HP TET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल 2021 से 13 जून 2021 तक HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

CBSE ने 10वीं क्लास रिजल्ट 2021 से संबंधित डिटेल्ड FAQs जारी किए, जानें कैसे पूछे जा रहे हैं सवाल

MP 12th Board Exam 2021: जून के पहले हफ्ते में 12वीं की परीक्षा पर फैसला लेगी सरकार

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

REET-2021:आज ही जमा होगा शुल्क, कल रात तक कर सकते हैं EWS अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन; 26 सितम्बर को होनी है परीक्षा

News Blast

वर्ड डॉक्यूमेंट में आंसर लिखकर एग्जाम पेज में पेस्ट करेंगे तो समय बचेगा, ऑनलाइन एग्जाम देने में टेक्नोलॉजी के ये टिप्स करेंगी मदद

News Blast

UPSC NDA II एग्जाम 2021ऑफिशियल नोटिफिकेशन आउट, पढ़ें डिटेल्स

Admin

टिप्पणी दें