May 19, 2024 : 10:46 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से ऐसा दिखा मास्क: वैज्ञानिकों ने दिखाया, वायरस से भरी बूंदों को कैसे छानता है मास्क, कहा; सिंथेटिक से बेहतर है कॉटन वाला मास्क

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

13 घंटे पहले

कॉपी लिंक

कोरोना से बचाने वाला मास्क इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से कैसा दिखता है, वैज्ञानिकों ने इसकी कई तस्वीरें जारी की हैं। यह तस्वीरें ईपी विसेंजी और स्मिथसोनियन म्यूजियम कंजरवेशन इंस्टीट्यूट ने लीं। अलग-अलग कपड़े वायरस से भरी बूंदों और एयरोसॉल कहे जाने वाले बारीक कणों को कितने अच्छे से छानते हैं, वैज्ञानिकों ने इसे समझने के लिए यह प्रयोग किया। वैज्ञानिकों का दावा है, कॉटन कपड़े से बना मास्क सिंथेटिक से बेहतर है। देखिए, इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से कैसा दिखता है मास्क….

वैज्ञानिकों ने अलग-अलग कपड़े के मास्क को जूम करके उसकी तस्वीरें जारी की हैं।

वैज्ञानिकों ने अलग-अलग कपड़े के मास्क को जूम करके उसकी तस्वीरें जारी की हैं।

यह कॉटन मास्क के एक हिस्से की फोटो है। इसे 25 माइक्रोमीटर स्केल पर लिया गया है। मास्क को बेहद बारीकी से देखने पर कॉटन के धागे कुछ ऐसे नजर आते हैं।

यह कॉटन मास्क के एक हिस्से की फोटो है। इसे 25 माइक्रोमीटर स्केल पर लिया गया है। मास्क को बेहद बारीकी से देखने पर कॉटन के धागे कुछ ऐसे नजर आते हैं।

यह तस्वीर रेयान नाम के सिंथेटिक कपड़े से बने मास्क के एक हिस्से की है। इस कपड़े को पौधे से तैयार किया जाता है। फोटो को 50 माइक्रोमीटर स्केल से लिया गया है।

यह तस्वीर रेयान नाम के सिंथेटिक कपड़े से बने मास्क के एक हिस्से की है। इस कपड़े को पौधे से तैयार किया जाता है। फोटो को 50 माइक्रोमीटर स्केल से लिया गया है।

यह पॉलिस्टर के कपड़े से बना मास्क है। वैज्ञानिकों का कहना है, इस कपड़े के मुकाबले कॉटन का मास्क पहनना ज्यादा बेहतर है। इस तस्वीर को 75 माइक्रोमीटर स्केल पर लिया गया है।

यह पॉलिस्टर के कपड़े से बना मास्क है। वैज्ञानिकों का कहना है, इस कपड़े के मुकाबले कॉटन का मास्क पहनना ज्यादा बेहतर है। इस तस्वीर को 75 माइक्रोमीटर स्केल पर लिया गया है।

इस तस्वीर में कॉटन मास्क के धागे एक-दूसरे के ऊपर मुड़े हुए दिख रहे हैं। मास्क में दिख रहे धागे लगभग इंसान के बाल की चौड़ाई के बराबर होते हैं। इसे 125 माइक्रोमीटर के स्केल लिया गया है।

इस तस्वीर में कॉटन मास्क के धागे एक-दूसरे के ऊपर मुड़े हुए दिख रहे हैं। मास्क में दिख रहे धागे लगभग इंसान के बाल की चौड़ाई के बराबर होते हैं। इसे 125 माइक्रोमीटर के स्केल लिया गया है।

यह तीन लेयर वाले मास्क की तस्वीर है। मास्क की दो लेयर के बीच में लगे फिल्टर को कलर करके समझाया गया है। इस मास्क की तस्वीर को 250 माइक्रोमीटर से लिया गया है।

यह तीन लेयर वाले मास्क की तस्वीर है। मास्क की दो लेयर के बीच में लगे फिल्टर को कलर करके समझाया गया है। इस मास्क की तस्वीर को 250 माइक्रोमीटर से लिया गया है।

पॉलिस्टर फेस मास्क की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि धागे एक-दूसरे के साथ गुंथकर वर्गाकार आकार बनाते हैं। यह तरीका कपड़े की मजबूती को बढ़ाने का काम करता है। कपड़े की यह तस्वीर 250 माइक्रोमीटर स्केल पर ली गई है।

पॉलिस्टर फेस मास्क की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि धागे एक-दूसरे के साथ गुंथकर वर्गाकार आकार बनाते हैं। यह तरीका कपड़े की मजबूती को बढ़ाने का काम करता है। कपड़े की यह तस्वीर 250 माइक्रोमीटर स्केल पर ली गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

परिणाम के लिए इंतजार, सतर्कता और गोपनीयता से काम करने का है दिन

News Blast

आज का जीवन मंत्र:जब भी किसी आदेश का पालन करना हो तो हालात देखकर काम में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं

News Blast

5 राशियों के लिए मुश्किल और तनाव वाला हो सकता है दिन, 7 राशियों के लिए रिश्तों और धन के मामले में राहत का दिन

News Blast

टिप्पणी दें