May 20, 2024 : 10:39 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

These Things Should Not Be Search On Google Can Be Victims Of Online Fraud

[ad_1]

इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हैकर्स यूजर्स को सबसे शिकार जहां से बनाते हैं वह है Google. गूगल पर हम अक्सर ऐसी जानकारियां सर्च कर लेते हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए. हैकर्स यहां ताक लगाए रहते हैं और जैसे ही आप इन्हें सर्च करते हैं आप इनका शिकार हो जाते हैं. हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूल कर भी सर्च नहीं करनी चाहिए. इन्हें सर्च करने पर आपको जेल तक हो सकती है.

बैंक की जानकारी न लें
कोरोना काल में ऑनलाइन बैंकिंग और ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा बढ़ा है. इससे कई फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले हैकर्स बैंक की तरह URL बना देते हैं. इसके बाद हम जब भी उस बैंक का नाम डालते हैं तो हम उनके जाल में फंस जाते हैं और हमारे खाते में से पैसे चुरा लेते हैं. इसलिए हमेशा बैंक की जानकारी गूगल से न लेकर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से लेनी चाहिए.

कस्टमर केयर का नंबर नहीं करें सर्च
हम अक्सर किसी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं. ज्यादातर लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार इसी वजह से होते हैं. हैकर्स कंपनी की नकली वेबसाइट बनाकर उसका नंबर और ईमेल आईडी गूगल पर डाल देते हैं और हम उनको मांगी गई जानकारी दे देते हैं. जिससे वे हमारे खाते में सेंध लगा देते हैं. हमें भूलकर भी किसी कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर लें.

Google को न मानें डॉक्टर
अक्सर कई लोग गूगल को डॉक्टर मानने लगते हैं. कोई भी बीमारी होने पर वे उसके लक्षण डालकर दवाई के बारे में सर्च करने लगते हैं. ऐसा भूलकर भी न करें. इससे आपकी जान को भी खतरा है. बीमारी के बारे में जानकारी जुटाना गलत नहीं है लेकिन गूगल पर किसी भी वेबसाइट के मुताबिक उसका इलाज या फिर दवाई लेना बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है.

सरकारी वेबसाइट से ही लें योजनाओं की जानकारी
केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए सभी योजनाओं की जानकारी इंटरनेट पर डालती है. इन योजनाओं की अपनी वेबसाइट होती है, जहां से आप उस योजना से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. अक्सर साइबर क्रिमिनल फ्रॉड सरकारी वेबसाइट जैसी नकली वेबसाइट बना देते हैं. इससे भी हमें बचने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें

इन 7 सेटिंग्स से अपने WhatsApp अकाउंट को रखिए बिल्कुल सेफ, जानें ये काम के टिप्स

Snapdragon 730 प्रोसेसर से लैस है Vivo X50, जानें क्या हैं फोन की खूबियां

[ad_2]

Related posts

Vivo Y31 Launched In India With 6 GB RAM And 5,000mAh Battery, Know The Price And Other Features

Admin

अब स्टोरेज की समस्या से मिलेगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा ये खास फीचर

News Blast

इटारसी-मुंबई डाउन ट्रैक पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी के सामने गिरा पेड़, मशक्‍कत के बाद परिवहन शुरू

News Blast

टिप्पणी दें