May 3, 2024 : 6:13 PM
Breaking News
करीयर

HPSC Haryana Civil Services Exam 2021: हरियाणा सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें सभी ख़ास बातें

[ad_1]

HPSC Haryana Civil Services Exam 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया भी 3 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है. जो कैंडिडेट्स एचपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 2 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

कुल रिक्तियों की संख्या: 156 पद

अनारक्षित – 83 पदबीए-ए – 18 पदबीसी-बी – 8 पदईडबल्यूएस – 9 पदएससी – 28 पद

वैकेंसी डिटेल्स: हरियाणा लोक सेवा आयोग स्वर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ पदों व रिक्तियों का विवरण निम्न प्रकार से है.

हरियाणा सिविल सेवा (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) – 48 पदब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ) – 46 पदअसिस्टेंट इंप्लॉएमेंट ऑफिसर (एईओ) – 21 पदएक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ) – 14 पदडिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) – 07 पदडिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी) – 05 पदअसिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर – 05 पदतहसीलदार – 04 पदट्राफिक मैनेजर – 03 पदडिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज ऑफिसर – 02 पदअसिस्टेंट रजिस्टरार कॉपरेटिव सोसाइटीज – 01 पदNEET 2021 Exam Pattern- नए पैटर्न से होगी नीट पीजी परीक्षा, जानें परीक्षार्थियों पर क्या पडेगा असर

महत्त्वपूर्ण तारीखें:

ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 03.2021 at 09:00 AMऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 04.2021 at 11:55 PMएचपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की संभावित तारीख: मई/जून 2021एचपीएससी राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की संभावित तारीख: अगस्त 2021

शैक्षिक योग्यता: एचपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक परीक्षा पास होनी चाहिए.

आयु सीमा {1 जनवरी 2021 को}:  

DSP को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए – कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 42 साल के मध्य हो.DSP पद के लिए – कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 27 साल के बीच में हो.

नोट: एससी, बीसी, अविवाहित महिलाओं, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.

एचपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021: आवेदन शुल्क  

सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 1000 रुपयेहरियाणा की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 250 रुपयेहरियाणा के एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस – 250 रुपयेदिव्यांग – कोई फीस नहीं

 एचपीएससी राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 –ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

NIOS बोर्ड 2021:NIOS ने जारी किया 10वीं- 12वीं का असेसमेंट फॉर्मूला, पिछली क्लासेस के मार्क्स और TMA के आधार पर तय होगा रिजल्ट

News Blast

देश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज जारी हो सकता है रिजल्ट, 13 सितंबर को हुई परीक्षा में शामिल हुए थे करीब 15 लाख स्टूडेंट्स

News Blast

टूटते रिश्तों को मिला लोक अदालत का सहारा, सालों की दूरियां पलभर में खत्म

News Blast

टिप्पणी दें