May 18, 2024 : 2:08 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

2020 में स्मार्टफोन बाजार 1.7% गिरा: भारत में 15 करोड़ स्मार्टफोन खरीदे गए, कोविड के चलते ऑनलाइन मार्केट में 12% की ग्रोथ रही

[ad_1]

Hindi NewsTech autoIndia Smartphone Market Share Latest; Shipments Decline As Per International Data Corporation’s (IDC) Report

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली15 घंटे पहले

कॉपी लिंक

कोविड-19 महामारी का असर स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर हुआ। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से लगातार ग्रोथ करने वाला स्मार्टफोन बाजार 2020 में सालाना आधार पर 1.7% गिर गया। बीते साल भारत में 15 करोड़ स्मार्टफोन खरीदे गए। इस दौरान ऑनलाइन चैनल ने ओवरऑल मार्केट को पीछे छोड़ दिया। 2020 में ऑनलाइन मार्केट का मार्केट शेयर 48% रहा। सालाना आधार पर इसमें 12% की ग्रोथ रही।

प्री-दिवाली वीक्स का फायदा मिलाIDC के क्वार्टली मोबाइल फोन ट्रैकर के मुताबिक, 2020 में अक्टूबर और नवंबर के प्री-दिवाली वीक्स के दौरान रिटेल बिक्री ने धीरे-धीरे बढ़त पकड़ी थी। इस दौरान ऑफलाइन चैनल में 5% की सालाना ग्रोथ रही। फेस्टिव क्वार्टर (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान सालाना आधार पर 21% की ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड 45 मिलियन (4.5 करोड़) डिवाइस का शिपमेंट हुआ।

2021 में सिंगल डिजिट ग्रोथ होगीIDC इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर, क्लाइंट डिवाइसेस एंड IPDS, नवकेंद्र सिंह के मुताबिक, 2020 के आखिर में स्मार्टफोन बाजार का पुनर्जन्म हुआ। उम्मीद है कि 2021 में स्मार्टफोन मार्केट में सालाना आधार पर सिंगल डिजिट ग्रोथ होगी। मिड रेंड सेगमेंट और अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन (करीब 18000 रुपए) के विकल्प ज्यादा मिलेंगे।

मीडियाटेक और क्वालकॉम का दबदबा रहा2020 में मीडियाटेक प्रोसेसर बेस्ड स्मार्टफोन ने 43% मार्केट शेयर के साथ लीड की। वहीं, 40% मार्केट शेयर के साथ क्वालकॉम दूसरे नंबर पर रही। मीडियाटेक ने अपनी 200 डॉलर (करीब 14,500 रुपए) सेगमेंट का विस्तार किया है। 2020 में 5G का शिपमेंट 2 मिलियन (20 लाख) यूनिट को क्रॉस कर गया। 2020 में चीनी ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चर (OEMs) ने सबसे ज्यादा डिवाइसेज को रोलआउट किया।

2021 में 5G डिवाइसेज पर फोकर रहेगाIDC इंडिया में क्लाइंट डिवाइसेज की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर, उपासना जोशी ने कहा, “2021 में 5G डिवाइसेज के ज्यादा आने और एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) में बढ़ोतरी की उम्मीद है। स्मार्टपोन वेंडर्स 5G डिवाइसेज को मल्टीपल प्राइस पॉइंट को देखते हुए तेजी से लॉन्च करेंगी।”

[ad_2]

Related posts

पिछले साल मिल रहा था 10 लाख तक का कैश डिस्काउंट, इस फेस्टिव सीजन में नहीं मिलेगी कोई बड़ी छूट, जानिए क्या ऑफर दे रही हैं लग्जरी कार कंपनियां

News Blast

Realme 7 सीरीज से 3 सितंबर को उठेगा पर्दा, सिर्फ 34 मिनट में स्मार्टफोन के 0% से 100% चार्ज होने का दावा

News Blast

Price Cut: Vivo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रही 2500 रुपये की छूट, 32 मेगापिक्सल का है सेल्फी कैमरा

News Blast

टिप्पणी दें