May 7, 2024 : 4:17 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Realme 7 सीरीज से 3 सितंबर को उठेगा पर्दा, सिर्फ 34 मिनट में स्मार्टफोन के 0% से 100% चार्ज होने का दावा

चाइनीज मोबाइल कंपनी रियलमी 3 सितंबर को अपनी 7 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है. रियलमी 7 सीरीज के तहत Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. रियलमी की 7 सीरीज के स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी फास्ट चार्जिंग होगी. कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन 65W की सुपरडर्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने का दावा किया है.

इससे पहले रियलमी ने X50 प्रो स्मार्टफोन में 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया था. लेकिन अब कंपनी ने 20 हजार से कम बजट के स्मार्टफोन में ही नई चार्जिंग टेक्नॉलिजी को लाने का एलान किया है.

65W SuperDart की खूबियां

रियलमी ने सुपरडर्ट चार्जिंग सिस्टम की खूबियों को भी सेयर किया है. रियमली का दावा है कि दोनों ही स्मार्टफोन को 0 से 100 परसेंट चार्ज होने में सिर्फ 34 मिनट का वक्त लगेगा. इतना नहीं नहीं कंपनी का कहना है कि यह टेक्नॉलिजी सिर्फ 15 मिनट में फोन को 0 से 58 परसेंट चार्ज रखने की खूबी रखती है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यूजर्स सिर्फ 3 मिनट के चार्ज से 2.5 घंटे यूट्यूब, 2 घंटे इंस्टाग्राम और PUBG के तीन राउंड मैच खेल सकते हैं.

Realme 7 Pro

Realme 7 Pro

₹ 16,999 (Expected)

Realme 7 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट Soon
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Plastic
डायमेंशन्स (एमएम) NA
वजन (ग्राम) NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 6000 mAh
रिमूवेबल बैटरी No
फास्ट चार्जिंग Yes
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स NA
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड TD-LTE 2300(band 40)
डिस्पले
टाइप IPS LCD
साइज 6.67 inches
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, Realme 1.5 UI
प्रोसेसर Octa core (2.4 GHz, Single core, Kryo 475 + 2.2 GHz, Single core, Kryo 475 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 475)
चिपसैट Qualcomm Snapdragon 765G
जीपीयू Adreno 620
मैमोरी
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइप NA
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 64 MP Primary Camera
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश LED flash
फ्रंट कैमरा 16 MP Primary Camera
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी NA
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ Yes, 5.1
जीपीएस Yes
रेडियो Yes
यूएसबी 3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

Realme 7

₹ 13,999 (Expected)

Realme स्मार्टफोन की बाकी खूबियों की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में रियर फ्रंट पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. रियलमी 7 सीरीज को कंपनी 6 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च कर रही है.

रेडमी Note 9 Pro Max को मिलेगी चुनौती

रियलमी अपनी 7 सीरीज के जरिए रेडमी के नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को चुनौती देगी. नोट 9 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6GB रैम + 64 GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं.

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 2020, March 12
भारत में लॉन्च NA
फॉर्म फैक्टर NA
बॉडी टाइप Glass front (Gorilla Glass 5), glass back (Gorilla Glass 5), plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम) 165.5 x 76.7 x 8.8 mm (6.52 x 3.02 x 0.35 in)
वजन (ग्राम) 209 g (7.37 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) Non-removable Li-Po 5020 mAh battery
रिमूवेबल बैटरी NA
फास्ट चार्जिंग Fast charging 33W, 50% in 30 min (advertised)
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Aurora Blue, Glacier White, Interstellar Black
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड 1, 3, 5, 8, 40, 41
डिस्पले
टाइप IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.67 inches, 107.4 cm (~84.6% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
नंबर ऑफ सिम NA
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, MIUI 11
प्रोसेसर Octa-core (2×2.3 GHz Kryo 465 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 465 Silver)
चिपसैट Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm)
जीपीयू Adreno 618
मैमोरी
रैम NA
इंटरनल स्टोरेज 64GB 6GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM
कार्ड स्लॉट टाइप microSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 64GB 6GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM
कैमरा
रियर कैमरा NA
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश LED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा 32 MP, (wide), 1/2.8
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NavIC
रेडियो FM radio, recording
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
Features Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5020mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

4GB रैम के साथ 10 हजार रुपये से कम कीमत में सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा

वनप्लस Nord को चुनौती देने के लिए ओप्पो लॉन्च करने जा रहा है F17 प्रो स्मार्टफोन

Related posts

Tips: Gmail में ऐसे बढ़ाएं ‘Undo Send’ टाइम, गलती से भेजा गया मेल नहीं होगा सेंड

News Blast

Twitter Voice Tweets Feature: अब नहीं होगी टाइपिंग की जरूरत, ऐसे करें अपनी आवाज में ट्वीट

News Blast

Love Jihad के निकाह को इस्लाम की इजाजत नहीं’, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने काजियों को लिखा खत

News Blast

टिप्पणी दें