May 19, 2024 : 8:55 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

मर्ज का खर्च: 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन से होगा 8 हफ्ते के इस बच्चे का इलाज, पेंरेंट्स जुटा रहे इलाज का खर्च

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

18 घंटे पहले

कॉपी लिंकआठ हफ्ते के एडवर्ड को जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी की बीमारीबच्चे का इलाज दुनिया के सबसे महंगे जोलगेनेस्मा इंजेक्शन से होना है

आठ हफ्ते के एडवर्ड को जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (एसएमए) बीमारी है। इसका इलाज दुनिया की सबसे महंगी दवाओं में से एक जोलगेनेस्मा इंजेक्शन से होना है जिसकी कीमत 1.7 मिलियन पाउंड यानी करीब 16.79 करोड़ रुपए हैं।

एडवर्ड के माता-पिता जॉन हॉल और मेगन विलीस ने अब क्राउड फंडिंग से पैसे जुटाने के लिए मुहिम शुरू की है। उन्हें 1.17 करोड़ दान से मिल भी चुके हैं।

इंजेक्शन ब्रिटेन में उपलब्ध नहींजॉन कहते हैं कि वे उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। बता दें तीन साल पहले तक एसएमए का इलाज उपलब्ध नहीं था। लेकिन 2017 में 15 बच्चों को यह दवा दी गई जिससे सभी 20 हफ्ते अधिक तक जीवित रहे। यह इंजेक्शन ब्रिटेन में उपलब्ध भी नहीं है। इसे अमेरिका, जर्मनी, ब्राजील या जापान से मंगाया जाना है।

क्या है बीमारी

जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी होने पर शरीर में एसएमएन1 जीन की कमी हो जाती है, जिससे मांसपेशियों का विकास रुक जाता है। बच्चों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है। ब्रिटेन में हर साल ऐसे 60 बच्चों का जन्म होता है जो एसएमए से ग्रस्त होते हैं।

महंगा होने के कारण एक ही बार देते हैं इंजेक्शनजेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी से जूझ रहे बच्चे को जोलगेनेस्मा इंजेक्शन सिर्फ एक बार दिया जाता है। इसकी वजह इंजेक्शन का महंगा होना है। यह इंजेक्शन उन तीन जीन थैरेपीज में शामिल है जिसे यूरोप में इस्तेमाल करने की परमिशन मिली है।

पैसों से ज्यादा कीमती बच्चे की जिंदगी, हार नहीं मानेंगेएडवर्ड के पेरेंट्स का कहना है, उनके लिए पैसे से ज्यादा कीमती बच्चे की जिंदगी है। उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करते रहेंगे। मेगन कहती हैं, जिस इंजेक्शन का इस्तेमाल इलाज में किया जाना है, वो काफी महंगा है। रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि यह इंजेक्शन कारगर है और बच्चों की उम्र बढ़ाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें

[ad_2]

Related posts

शुक्रवार को ज्येष्ठ मास की अमावस्या, इस तिथि पर सूर्य-चंद्र रहते हैं एक साथ

News Blast

एक मामला ऐसा भी: बिना दिल के 555 दिन बिताने वाले शख्स की कहानी, एक दिन ऐसा भी आया जब कृत्रिम हार्ट ने 26 बार काम करना बंद किया

Admin

LIVE दर्शन: महाशिवरात्रि पर सोमनाथ और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन सबसे पहले दैनिक भास्कर पर

Admin

टिप्पणी दें