May 19, 2024 : 4:06 PM
Breaking News
राज्य

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, तीन लोगों की मौत, चार घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस Updated Mon, 09 Nov 2020 11:06 AM IST

यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराए वाहन – फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा घटित हो गया। मथुरा बॉर्डर के सादाबाद क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। हादसे के घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद हाथरस के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। कुल तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है।

विज्ञापन

हादसे के बाद सड़क पर चीखपुकार मच गई। लोग राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े। राहगीर वाहन चालकों ने घायलों को गाड़ियों से निकालकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा।
माना जा रहा है सोमवार सुबह एक्सप्रेसवे पर धुंध अधिक होने से आधा दर्जन से अधिक वाहन टकरा गए। पुलिस सभी के परिजनों को सूचित कर रही है। हादसे की जानकारी के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को उचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए।  हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के पहिए थम गए। यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस ने कमान संभाली और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को रास्ते से हटाने का कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद यातायात को सुचारू किया गया।

Related posts

आ रही हैं मां दुर्गा

News Blast

तिरंगा छपे जूते बेचने पर Amazon सेलर पर भोपाल में FIR, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- एक्शन होगा

News Blast

कानपुर का अलकायदा कनेक्शन: शहर में हाई अलर्ट, कई संदिग्ध उठाए, एलआईयू सक्रिय

News Blast

टिप्पणी दें