May 24, 2024 : 2:42 PM
Breaking News
राज्य

कानपुर का अलकायदा कनेक्शन: शहर में हाई अलर्ट, कई संदिग्ध उठाए, एलआईयू सक्रिय

सार

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कानपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस देर रात तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चेकिंग अभियान चलाती रही। सभी डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

लखनऊ में गिरफ्तार अलकायदा के दो आतंकियों के फरार साथियों की तलाश में एटीएस ने कानपुर में ताबड़तोड़ दबिश दी। जाजमऊ, चमनगंज और बेकनगंज से चार-पांच संदिग्ध उठाए हैं। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कानपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस देर रात तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चेकिंग अभियान चलाती रही। सभी डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की लखनऊ और कानपुर यूनिट ने शहर से चार-पांच संदिग्धों को हिरासत लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कुछ दस्तावेज भी जुटाए हैं। लखनऊ के आतंकियों से बरामद मोबाइल में मिले नंबरों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है।

रक्षा प्रतिष्ठान थे निशाने पर 
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आतंकियों के निशाने पर शहर के कुछ रक्षा प्रतिष्ठान भी थे। यहां पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश आतंकियों ने रची थी। यहां के कुछ दस्तावेज और नक्शे उनके पास से बरामद हुए हैं। हालांकि, इस संबंध में किसी एजेंसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कई बार कानपुर में हुई मीटिंग
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में गिरफ्तार आतंकी कई बार शहर आए। यहां से मोबाइल भी खरीदे। नई सड़क निवासी अपने साथी के साथ मीटिंग भी कीं। इस दौरान कानपुर वाले साथी ने यहां के कई लोगों से उनकी मुलाकात कराई। यह वही लोग बताए जा रहे हैं, जिन्हें वह अपने साथ शामिल करना चाहता था। 

Related posts

शादी हो या धर्म-कर्म, 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किए नए निर्देश

Admin

Breaking News in Hindi Live: कोरोना के दैनिक मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 11 लाख से ज्यादा हुए सक्रिय केस

Admin

मानसून सत्र: अध्यादेश से जुड़े विधेयकों के नाम होगा अगला हफ्ता, विपक्ष दिखा रहा कड़े तेवर

News Blast

टिप्पणी दें