May 21, 2024 : 8:27 PM
Breaking News
MP UP ,CG

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता ने दिया भड़काऊ बयान; कहा- पैगंबर का अपमान किया तो सर कलम कर देंगे, गिरफ्तारी के आदेश

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • France Muhammad Cartoon Row; Aligarh Muslim University Student Leader Farhan Zubairi Provocative Speech Video

अलीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो फरहान जुबैरी की है। उस पर 153ए और 506 आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई है। वह फरार है- फाइल फोटो।

  • 29 अक्टूबर को एएमयू के छात्रों ने किया था प्रदर्शन
  • सोमवार को वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

फ्रांस में हुए आतंकी हमले और पैगंबर पर बनाए गए कार्टून को लेकर विवाद जारी है। इस पर 29 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान छात्र नेता फरहान जुबैरी ने भड़काऊ भाषण दिया। सोमवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद सिविल लाइन थाने में फरहान पर केस दर्ज किया गया है। वीडियो में फरहान जुबैरी ने ईसाइयों के कत्लेआम को सही ठहराया था। जुबैरी AIMIM के नेता भी हैं।

फरहान ने उगले थे जहर
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए AMU छात्र नेता और AIMIM नेता फरहान जुबैरी ने कहा कि, ‘अगर कोई पैगंबर मोहम्मद साहब की तरफ एक उंगली भी उठाएगा तो हम उसकी उंगली तोड़ देंगे और अगर कोई आंख उठा कर देखेगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और अगर कोई उनका अपमान करेगा तो उसका सर कलम कर देंगे। क्योंकि हमारी बुनियाद कलमे से है “ला इलाहा इल्लालह मुहम्मदर रसूल्लाह। फरहान ने फ्रांस में हुई टीचर की हत्या को जायज ठहराया।

फरार आरोपी की तलाश जारी
भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने पर थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि 29 अक्टूबर को किए गए प्रदर्शन के मामले में फरहान जुबैरी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उस पर 153ए और 506 आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई है। वह फरार है। उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Related posts

चुनाव प्रचार में योगी ने क्यों कहा, चांदनी रात चोरों को अच्छी लगती है

News Blast

प्रयागराज में 10 साल की बच्ची से दरिंदगी:पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म; खून से लथपथ बच्ची डरी सहमी कोने में दुबकी रही, मां आई तो गले लिपटकर सुनाई आपबीती

News Blast

गुरु पूर्णिमा में 463 सालों से चली आ रही परंपरा का हुआ निवर्हन; मृदंग की थाम पर थिरकते निकले संत, फूलों की जगह सैनिटाइजर की हुई बारिश

News Blast

टिप्पणी दें