May 22, 2024 : 1:37 PM
Breaking News
बिज़नेस

सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजों पर कोरोना का असर, दूसरी तिमाही में मुनाफा 36% घटा

  • Hindi News
  • Business
  • Bajaj Finance Q2 Results, Quarterly Earnings 2020 Update | Bajaj Finance’s Profit Down 36% In September Quarter

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • सितंबर तिमाही में नेट इंट्रेस्ट इनकम 4% बढ़कर 4,165 करोड़ रुपए हो गया है
  • दूसरी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 1.4% से घटकर 1.03% हो गया है

एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी बजाज फाइनेंस ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 36% घटकर 965 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,506 करोड़ रुपए रही थी। कंसोलिडेटेड अर्निंग में बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्युरिटीज के भी नतीजे शामिल हैं।

दूसरी तिमाही में एनआईआई बढ़ा

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 4% बढ़कर 4,165 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4 हजार करोड़ रुपए रही थी। इसके अलावा असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी सालाना आधार पर 1.15% बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

बिजनेस पर कोरोना का असर

नतीजों पर कोरोना महामारी का साफ असर देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस ने 36 लाख नए लोन दिए हैं, जो पिछले साल की समान तिमाही की 64.7 लाख की तुलना में करीब आधा है। लोन डिस्बर्समेंट और नए कस्टमर्स के टर्म में कंपनी का बिजनेस वॉल्यूम सालाना आधार पर 50–60 फीसदी के ही लेवल पर रहा। पिछले साल की दूसरी तिमाही की तुलना में लोन डिस्बर्स 45% कम हुआ है। जबकि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस की न्यू लोनबुक 17 लाख ही रही थी।

नतीजों के बाद शेयर में गिरावट

तिमाही के आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 1.4% से घटकर 1.03% हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1.61% रही थी। वहीं, नेट एनपीए भी 0.65% से घटकर 0.37% हो गया है। दूसरी तिमाही में कर्ज घाटा और प्रॉविजनिंग पिछले साल के 594 करोड़ रुपए के मुकाबले 1700 करोड़ रुपए हो गया है। आज बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर हल्की गिरावट के साथ 3233.25 स्तर पर बंद हुआ है।

Related posts

सेंसेक्स में 222 अंकों की बढ़त साथ 41500 के पार पहुंचा, RIL के शेयर में भी 2% की तेजी

News Blast

लगातार 8 साल तक प्रीमियम का भुगतान होने के बाद स्वास्थ्य बीमा दावा पर नहीं हो सकता विवाद : इरडा

News Blast

सरकारी बैंकों के 11 ईडी पद के लिए 29 उम्मीदवारों का आज होगा इंटरव्यू, जीएम और सीजीएम बनेंगे कार्यकारी निदेशक

News Blast

टिप्पणी दें