May 19, 2024 : 4:59 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

किसानों की वजह से दिल्ली में बनी रही जाम की स्थिति, बार्डर कर दिए थे सील

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को यूपी और हरियाणा की ओर से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए ज्यादातर बार्डर सील कर दिए गए। इस वजह से पुलिस ने ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया, जिस कारण लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। बार्डर से करीब एक किलोमीटर पहले ही ट्रैफिक रोक दिया गया था, जिसके चलते लोगों को दूसरे रास्तों से जाने की सलाह दी गई। नतीजतन दोपहर तक वाहन जाम में फंसे रहे। दोपहर को किसानों द्वारा आंदोलन को समाप्त कर देने की घोषणा के बाद ट्रैफिक को पहले की तरह खोल दिया गया। बीते कई दिन से किसान कृषि विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक नोएडा जाने वाले लोगों को चिल्ला गांव से एक किलोमीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगा रोक दिया। ये वो लोग थे जो अक्षरधाम से मयूर विहार होते हुए नोएडा के लिए निकले थे। इन लोगों को नोएडा जाने के लिए डीएनडी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। इस वजह से अक्षरधाम फ्लाईओवर पर वाहन जाम में फंस गए और लोगों को काफी परेशानी से दो चार होना पड़ा। इसी तरह एनएच 9 हाईवे से गाजीपुर बार्डर के रास्ते गाजियाबाद जाने वाले लोगों को भी सुबह काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Related posts

हथियारों से लैस 6 राफेल अगले महीने मिल सकते हैं, फाइटर जेट में 150 किमी रेंज वाली मीटियर मिसाइल भी रहेगी

News Blast

25 साल बाद ऐसी लंबी रिमझिम, पहली बार अगस्त में 123% बारिश, मानसून वापसी में 20 दिन बाकी

News Blast

मनी एक्सचेंजर के घर से नौकरानी ने ही चुराए थे 38.50 लाख रुपये, साथी के संग बिहार से अरेस्ट

News Blast

टिप्पणी दें