May 10, 2024 : 9:45 PM
Breaking News
खेल

आईपीएल के 13वें सीजन में स्टेडियम में मीडिया की नो एंट्री,  स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए लिया गया निर्णय

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यह पहला सीजन होगा, जिसमें फ्रेंचाइजी को मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस कराने की जरूरत नहीं होगी।

  • मैच या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए मीडिया को स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं
  • ड्रीम11 आईपीएल 2020 कोविड-19 के कारण यूएई में बंद स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है

शनिवार को शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन में बीसीसीआई ने स्टेडियम में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए लगाए गए सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मीडिया को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी। शुक्रवार देर शाम बीसीसीआई गाइडलाइन जारी की है। आईपीएल का पहला मैच शनिवार को शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

यह पहला सीजन होगा, जिसमें फ्रेंचाइजी को मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस कराने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि हर मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस कराना जरूरी होगा।

स्टेडियम में नो एंट्री

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में बंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया कर्मियों को मैच कवर करने के लिए या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी

0

Related posts

हॉकी में लौट रहा भारत का पुराना दौर:37 साल बाद ओलिंपिक में पुरुष टीम ने ग्रुप स्टेज में 3 मुकाबले जीते, अब 49 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

News Blast

यूरो कप बॉटलगेट: रोनाल्डो के बाद पोग्बा ने भी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटाया, इस बार कंपनी के शेयर गिरे नहीं, चढ़ गए

Admin

आमिर लियाकत हुसैन: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

News Blast

टिप्पणी दें