May 15, 2024 : 7:18 PM
Breaking News
MP UP ,CG

कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्‌डू का सिलावट पर निशाना, कहा- श्राद्ध पक्ष में जिन्होंने कलश यात्रा निकाली, उनका ही श्रद्ध हो जाएगा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Kamal Nath Will Start The Campaign On The 13th In The Evening, Guddu Said Those Who Took The Kalash Yatra In The Shraddha Paksha Will Be Honored.

इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुड्डू कमलनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों में अभी व्यस्त हैं।

  • कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्‌डू को उम्मीदवार घोषित किया है, गुड्डू सांसद भी रह चुके हैं
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को सांवेर आएंगे, अर्जुन बरोदा में करेंगे आमसभा

उपचुनाव में मध्य प्रदेश की सबसे हाॅट सीट सांवेर से कांग्रेस-भाजपा दोनों ओर से जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्‌डू ने कलश यात्रा निकालने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मैं मानता हूं कि श्राद्धपक्ष में जिन्होंने कलश यात्रा निकाली, उनका ही श्राद्ध हो जाएगा।

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी 13 सितंबर को सांवेर आएंगे। वह यहां से उपचुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। सुबह 11.30 बजे ग्राम अर्जुन बरोदा में उनकी आमसभा होगी। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

सिलावट का रवैया गैरजिम्मेदाराना

प्रेमचंद गुड्‌डू ने कहा कि सिलावट का रवैया मार्च से ही गैरजिम्मेदाराना रहा है। वह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए कोरोना काल में बेंगलुरु में जाकर बैठ गए थे। उन्होंने कलशयात्रा निकालने पर भी सिलावट पर निशाने साधे। कहा कि हम कलश यात्रा का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन श्राद्ध पक्ष में ऐसे आयोजन हो रहे हैं। कोई भी शुभ काम श्राद्ध पक्ष में नहीं होता है।

सिलावट 20 साल से विधायक, फिर भी सांवेर पिछड़ा

गुड्‌डू ने कहा कि सांवेर को देखकर कोई नहीं कहेगा कि यह इंदौर क्षेत्र में आता है। यहां पर मुख्य मार्ग में तीन-तीन फीट गहरे गड्ढे हैं। 20 साल से सिलावट विधायक और मंत्री रहे, लेकिन क्षेत्र पिछड़ा हुआ ही है।

0

Related posts

डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ने के विरोध में कांग्रेसियों ने तोड़े नियम, पटरी पार की, कार से पहुंचे कार्यकर्ता

News Blast

Grand musical aarti at Raghav Ghat, colorful light decoration made on sight, brass plates enhanced the beauty | राघव घाट पर हुई भव्य संगीतमय आरती, देखते ही बनी रंग बिरंगी लाइट की सजावट, पीतल के थालों ने बढ़ाई शोभा

Admin

District administration FIR against 26 people, villagers were demanding to send cattle to Goshala | जिला प्रशासन ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, पशुओं को गोशाला भेजने की मांग कर रहे थे ग्रामीण

Admin

टिप्पणी दें