May 19, 2024 : 9:35 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बीएचयू की प्रवेश परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को युवकों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वाराणसीएक घंटा पहले

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार देर शाम परीक्षा देकर लौट रहे एक युवक को कुछ लोगों को दौड़ा दोड़ा कर पीट दिया। बाद में आरोपियों ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया।

  • मारपीट के दौरान बदमाश युवक गाली गलौज भी करते रहे
  • घटना का वीडियो खुद ही आरोपियों ने बनाया और वायरल किया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू बीकॉम की प्रवेश परीक्षा देकर बुधवार को लौट रहे एक छात्र को कुछ युवकों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। छात्र हाथ जोड़ता रहा, लेकिन युवक उसकी पिटाई करते रहे। देर शाम छात्र अमन के शिकायत पर कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन अभी वह अभी असली वजह तक नही पहुंच पायी है

कैंट इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि रात 11 बजे पीड़ित युवक शिकायत लेकर आया था। मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा हैं। मारपीट करने वाले युवक पीड़ित के साथ दसवीं की पढ़ाई साथ किये है।ऐसा पीड़ित ने बयान दिया है।दुश्मनी किस बात को लेकर है,वजह नही खुल पाया हैं।पीड़ित के पिता केबल का कार्य करते हैं।युवकों में घर का पता भी क्लियर नही हो पाया है।

शहर के टकटकपुर निवासी रजनीश यादव, तेलिया बाग निवासी साहिल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अमन की पिटाई की थी। छात्र अमन ने पुलिस को बताया कि प्रवेश परीक्षा देकर वो मकबूल आलम रोड आज़ाद नगर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था। तभी नदेसर के पास रोकर तीन युवक जबरदस्ती सुनसान जगह ले गए और पीटने लगे।

0

Related posts

82% छात्र हुए पास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा- टॉप 10 को मिलेगा लैपटॉप व एक लाख इनाम

News Blast

सामान से भरा ट्रक कार पर पलटा, 2 की मौत:इंदौर-भोपाल हाईवे पर मुड़ते समय ट्रक बेकाबू होकर पलटा; बुजुर्ग वकील और पत्नी ने दम तोड़ा; डेढ़ घंटे बाद गैस कटर से काटकर निकाले शव

News Blast

प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा:गंगा पर कारीडोर बनाकर ही संगम नगरी को कराया जा सकता है बाढ़ से मुक्त

News Blast

टिप्पणी दें