May 17, 2024 : 4:33 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बारिश व तेज हवा से मक्का की फसल आड़ी हुई, सोयाबीन में भी लगा रोग

झाबुआ7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विकासखंड में लगातार बारिश होने व तेज हवा के कारण मक्का की फसलें आड़ी पड़ गई है। इतना ही नहीं इसमें इल्ली लग जाने से भुट्टे भी सड़ गए हैं। कृषक रतनलाल पाटीदार, दिनेश भूरिया, मोहनलाल पाटीदार, पंकज गुर्जर, राकेश भूरिया, शंकरलाल पाटीदार ने बताया लगातार बारिश होने व तेज हवा के कारण फसलें चौपट हो गई है। सोयाबीन के पौधे पीले पड़ गए हैं। पत्तियां सड़ चुकी है। सोयाबीन की वैरायटी 335, 93, 6124 में फूल गिर चुके हैं। पीला मोजेक रोग उसमें लग गया है। रतन लाल पाटीदार ने बताया 15 दिनों पूर्व रिमझिम बरसात से फसलें अच्छी थी, लेकिन पिछले दिनों लगातार हुई बारिश व हवा के कारण फसलें खराब हो गई। लगातार बारिश व तेज हवा से फसलें खराब हुई है ^ लगातार बारिश से व तेज हवा से फसलें खराब हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा चुका हूं। अजय सिंह बारिया, कृषि विस्तार अधिकारी।

0

Related posts

सरकारी ऑफिस के पास दांव: पाटन में आईटीआई के पास, मझौली में तहसील कार्यालय के पीछे चल रहा जुआ, 16 जुआरियों से 2.92 लाख जब्त

Admin

त्रिपुरा: राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट हुई अनिवार्य

News Blast

भाई रेप करता है, मां कहती है तू चुप रह…’, पीड़िता की दर्द भरी दास्तां

News Blast

टिप्पणी दें