May 18, 2024 : 4:15 PM
Breaking News
MP UP ,CG

सांवेर क्षेत्र में सोयाबीन फसल पीली पड़कर नष्ट हुई, किसान बोले- सर्वे नहीं किया तो आंदोलन करेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Mhow
  • Soybean Crop Was Destroyed Due To Yellowing In The Evening, Farmers Said If They Do Not Survey, They Will Agitate

महू3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीमारी के चलते सोयाबीन की फसल के पत्ते पीले पड़ गए हैं और इससे फसल खत्म होने की स्थिति में आ गई है। खेतों में सोयाबीन की फलियां तक झड़ गई हैं। इससे क्षेत्र में सोयाबीन की 70 से 80 फीसदी फसल खराब होने की आश‌ंका है। चिमली पानोड़, अजनोद, व्यास खेड़ी, शिप्रा क्षेत्र हो या मांगलिया पूरे सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन फसल की हालत खराब है। पालिया के किसान विनोद मंडलोई, कमल मंडलोई, वीरेंद्र व्यास ने बताया कि हमारे क्षेत्र में तो सोयाबीन की फसल 90 फीसदी खराब हो गई है। कदवाली के किसान हंसराज मंडलोई, जीवन पटेल, कल्याण चौधरी ने बताया कि तनामखी कीड़े ने सोयाबीन को नुकसान पहुंचाया है। खान बड़ौदा के किसान वीरेंद्र परिहार, ईश्वर बृजलाल बताते हैं कि हमारे क्षेत्र में तो 100 फीसदी नुकसान हो गया है। जिन लोगों ने सोयाबीन बोई है वो लाखों के कर्ज में आ जाएंगे क्योंकि एक बीघा में फसल लेने के लिए किसान ने बीज, कीटनाशक व खाद में 10 से 15 हजार खर्च किए हैं। कछालिया के किसान कैलाश पटेल, अजनोद के रामप्रसाद, हुकम पटेल ने बताया हमारे क्षेत्र में सोयाबीन बांझपन का शिकार हो गई है। इल्लियां होने पर कीटनाशक छिड़का लेकिन उसका असर ही नहीं दिखा। नकली कीटनाशक बाजार में बिक रहा है लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासन व कृषि विभाग ने अब तक सर्वे भी शुरू नहीं करवाया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि हफ्तेभर में सर्वे पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। अंचल में भी सोयाबीन की फसल खराब, सर्वे की मांग सागौर | क्षेत्र में तनामखी कीड़ों सहित बारिश का पानी खेतों में घुसने से क्षेत्र में सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। अांसूखेड़ी, चंदनखेड़ी, सुलावाड़ और देपालपुर तहसील के काली बिल्लौद, रणमल बिल्लौद सहित आसपास के गावों में सोयाबीन की फसल खराब हो रही। किसानों का कहना है कि फसलों का सर्वे जल्दी करवाना चाहिए ताकि समय रहते मुआवजा मिल जाए। सागौर के किसान रामनारायण चौधरी, गोपाल बागवान, काली बिल्लौद के किसान चंदू पटेल, गट्टू दरबार, सुलवाड़ के किसान जितेंद्र जवरा आदि ने बताया कि तनामखी कीड़े और बारिश का पानी खेतों में घुसने से फसल खराब हो गई है। प्रशासन को जल्द सर्वे शुरू करवाना चाहिए।

0

Related posts

Greater Noida Police Latest News Updates: Mathura Woman Forgetting Son In Law’s Village Policemen Used IQ To Safely Reach Home In Greater Noida Uttar Pradesh | दामाद के गांव का पता भूलकर हाईवे पर भटक रही थी मां-बेटी, पुलिसकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित पहुंचाया घर

Admin

साइक्लोन बिपरजॉय अगले 48 घंटे में होगा एक्टिव, भारत में सबसे पहले गोवा फिर इन राज्यों में दिखाएगा असर

News Blast

कमलनाथ के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, वापस जाओ के नारे लगाए; पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा

News Blast

टिप्पणी दें