May 19, 2024 : 5:43 AM
Breaking News
खेल

दोनों टीमों के बीच अक्टूबर में 3 टी-20 की सीरीज होनी थी, जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के तौर पर खेलना था

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Australia And West Indies Postpone T20 Series Before T20 World Cup Australia And West Indies Players In IPL News Updates

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 4, 6 और 9 अक्टूबर को तीन टी-20 मैच खेलने थे। -फाइल फोटो

  • ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अब आईपीएल खेल सकेंगे, जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा
  • आईपीएल से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 11.45 करोड़ रुपए और वेस्टइंडीज बोर्ड को 3.5 करोड़ रुपए मिलेंगे
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोनावायरस के कारण वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वाली 3 टी-20 की सीरीज को टाल दिया है। यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में प्रैक्टिस के तौर पर खेलना था। टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था, जिसे पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक साल के लिए टाल दिया है।

दोनों देशों के बीच तीनों मैच 4, 6 और 9 अक्टूबर को होने थे। इसी के साथ पिछले ही महीने दक्षिण अफ्रीका ने भी सितंबर में होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा टाल दिया था। दोनों देशों को 2 टेस्ट और 5 टी-20 की सीरीज खेलना था।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल खेल सकेंगे
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज टलने से अब दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकेंगे। इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी घोषणा कर दी है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया को 13 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को 11.45 करोड़ का फायदा होगा। वहीं वेस्टइंडीज बोर्ड को भी 3.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय टीम को 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज के लिए दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में होगा। इसके बाद भारत को एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर तक एक डे-नाइट टेस्ट भी खेलना है। इसके बाद 12 जनवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी।

Advertisement

0

Related posts

बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने साइन किया एमओयू, बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट कर दी जानकारी

News Blast

धोनी ने कड़कती बिजलियों के बीच बेटी जीवा को बाइक पर सैर कराई, पत्नी साक्षी ने वीडियो शेयर किया

News Blast

इंग्लैंड के लिए डेब्यू का मौका तलाश रहे स्पिनर अमर विर्दी ने कहा- अल्पसंख्यकों का क्रिकेट में करियर बनाना मुश्किल

News Blast

टिप्पणी दें