May 15, 2024 : 6:49 AM
Breaking News
खेल

बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने साइन किया एमओयू, बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीसीसीआई सचिव ने यह तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है

  • इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और ट्रेजरर अरुण धूमल मौजूद रहे
  • यूनाइटेड अरब अमीरात आईपीएल 13 को होस्ट कर रहा है जो शनिवार शाम से शुरू होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आज एक एमओयू साइन किया। इस एमओयू का मकसद दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्तों को मजबूत करना है। अगस्त के महीने में जब यह तय हुआ कि आईपीएल 2020 दुबई होगा उसके बाद से ही ऐसे करार की खबरें आने लगीं थीं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। जय शाह ने ट्वीट करके लिखा की “ मैंने और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मिस्टर खालिद अल जरुनी ने एक एमओयू साइन किया है, हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हम दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करेंगे

इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और ट्रेजरर अरुण धूमल मौजूद थे।”

हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस एमओयू के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

यूनाइटेड अरब अमीरात आईपीएल 13 को होस्ट कर रहा है जो शनिवार शाम से शुरू हो रहा है और 10 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान आईपीएल के 24 मैच दुबई में, 20 अबुधाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।

0

Related posts

पंत ने धोनी को बताया मेंटर, कहा- उन्होंने हमेशा मदद की, लेकिन इस बात का ध्यान रखा कि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर न रहूं

News Blast

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में नंबर-1 होने पर सवाल उठाए, कहा- कुछ सालों में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया

News Blast

धोनी-साक्षी की मैरिज एनिवर्सरी:भारत के पूर्व कप्तान ने पत्नी को तोहफे में विंटेज कार दी, साक्षी ने फोटो शेयर कर माही को थैंक यू कहा

News Blast

टिप्पणी दें