October 10, 2024 : 9:24 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

डॉ निगार जौहर बनीं लेफ्टिनेंट जनरल, पाक आर्मी में थ्री स्टार रैंक हासिल करने वाली पहली महिला

  • साल 2017 में निगार को मेजर जनरल बनाया गया था। तब वह यह रैंक हासिल करने वाली तीसरी महिला थीं
  • निगार पाकिस्तान के श्वाबी जिले के खैबर पख़तुनखवा की रहने वाली हैं

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 05:11 PM IST

इस्लामाबाद. डॉ निगार जौहर पाक आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल बनीं हैं। वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं जिन्हें पाक आर्मी में थ्री स्टार रैंक मिला है। इसके साथ ही उन्हें पाक सेना की पहली महिला सर्जन जनरल भी नियुक्त किया गया है। साल 2017 में निगार को मेजर जनरल बनाया गया था। तब वह यह रैंक हासिल करने वाली तीसरी महिला थीं। निगार पाकिस्तान के श्वाबी जिले के  खैबर पख़तुनखवा की रहने वाली हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल जौहर पाकिस्तान आर्मी के मेडिकल कोर में पदस्थ हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी रिटायर्ड मेजर मोहम्मद आमिर की भतीजी हैं। वे इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) में थे। 

Related posts

वैक्सीन जल्द आ सके, इसलिए 140 देशों के 30 हजार लोगों ने खुद पर ट्रायल की इच्छा जताई

News Blast

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान भेजे 10 हजार जिहादी:राष्ट्रपति अशरफ गनी बोलेे- इमरान और उनके जनरल तालिबान का पक्ष लेते रहे, विवाद के बाद शांति सम्मेलन टला

News Blast

सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक को बचाने के लिए भीड़ से भिड़ गए थे मलिक अदनान, इमरान ख़ान ने तमग़ा-ए-शुजात देने का किया एलान

News Blast

टिप्पणी दें