May 16, 2024 : 4:03 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

डॉ निगार जौहर बनीं लेफ्टिनेंट जनरल, पाक आर्मी में थ्री स्टार रैंक हासिल करने वाली पहली महिला

  • साल 2017 में निगार को मेजर जनरल बनाया गया था। तब वह यह रैंक हासिल करने वाली तीसरी महिला थीं
  • निगार पाकिस्तान के श्वाबी जिले के खैबर पख़तुनखवा की रहने वाली हैं

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 05:11 PM IST

इस्लामाबाद. डॉ निगार जौहर पाक आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल बनीं हैं। वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं जिन्हें पाक आर्मी में थ्री स्टार रैंक मिला है। इसके साथ ही उन्हें पाक सेना की पहली महिला सर्जन जनरल भी नियुक्त किया गया है। साल 2017 में निगार को मेजर जनरल बनाया गया था। तब वह यह रैंक हासिल करने वाली तीसरी महिला थीं। निगार पाकिस्तान के श्वाबी जिले के  खैबर पख़तुनखवा की रहने वाली हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल जौहर पाकिस्तान आर्मी के मेडिकल कोर में पदस्थ हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी रिटायर्ड मेजर मोहम्मद आमिर की भतीजी हैं। वे इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) में थे। 

Related posts

अमेरिका में कोरोना का एक साल: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- कोरोना वायरस की वजह से अमेरिकियों ने कुछ न कुछ खोया, पहले और दूसरे विश्व युद्ध से ज्यादा मौतें हुईं

Admin

नंगरहार में धमाके में 40 लोगों की मौत, पुलिस अफसर के जनाजे में शामिल होकर आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

News Blast

ट्रम्प ने ‘इंडिपेंडेंस डे’ का एडिट किया वीडियो ट्वीट किया, लोगों से मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील की

News Blast

टिप्पणी दें