May 16, 2024 : 5:33 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में कोरोना का एक साल: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- कोरोना वायरस की वजह से अमेरिकियों ने कुछ न कुछ खोया, पहले और दूसरे विश्व युद्ध से ज्यादा मौतें हुईं

[ad_1]

Hindi NewsInternationalPresident Joe Biden Said Americans Lost Something Because Of The Corona Virus, More Deaths Than The First And Second World War

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

कॉपी लिंककोरोना के एक साल होने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना से अबतक हुई मौतों को सामूहिक बलिदान बताया। - Dainik Bhaskar

कोरोना के एक साल होने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना से अबतक हुई मौतों को सामूहिक बलिदान बताया।

अमेरिका में कोरोना को फैले शुक्रवार को 1 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान बाइडेन ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अंधकार में रोशनी खोजना अमेरिका का सबसे अच्छा काम है। वास्तव में यह अधिकतर अमेरिकन का काम हो सकता है।

बाइडेन ने कहा कि एक साल पहले यह वायरस खामोशी से आया और सभी में फैल गया। इस वायरस ने हमें बहुत आघात पहुंचाया। कुछ दिनों, हफ्तों, महीनों तक हम इसे नजरंदाज करते रहे। लापरवाही से कई मौतें हो गईं। यह सब कुछ अलग था। इस वायरस की वजह से हम सभी ने कुछ न कुछ खो दिया। बाइडेन ने इसे सामूहिक बलिदान बताया।

कोरोना में पहले और दूसरे विश्व युद्ध से ज्यादा मौतें हुईंबाइडेन ने आगे कहा, मुझे पता है कि यह कठिन है। मेरे पास एक कार्ड है। इसमें अमेरिका में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा है। अब तक अमेरिका में 527,726 मौतें हो चुकी हैं। यह आंकड़ा पहले, दूसरे विश्वयुद्ध, वियतनाम युद्ध और 9/11 से भी ज्यादा है।

19 खरब के राहत पैकेज पर साइन किएराष्ट्रपति जो बाइडेन ने 19 खरब के राहत पैकेज पर साइन किए। इस राहत पैकेज को उन्होंने कोरोना की वजह से दिक्कत झेल रहे लोगों के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना से दिक्कत झेल रहे लोगों, बिजनेसमैन को मदद मिलेगी और इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बीजिंग के नजदीकी इलाकों में 4 लाख लोग लॉकडाउन में, यूएई ने पाकिस्तान से आने वाली उड़ानें निलंबित कीं; दुनिया में संक्रमण से अब तक 5 लाख मौतें

News Blast

पाकिस्तान में बड़ा हादसा: ट्रक और बस की टक्कर में 30 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल; ये सभी ईद पर अपने घर जा रहे थे

Admin

मोदी, कोविंद और सोनिया समेत भारत के 10 हजार बड़े लोगों और संस्थाओं पर चीन की नजर, वहां की सरकार से जुड़ी डेटा कंपनी हर छोटी-बड़ी सूचना जुटा रही

News Blast

टिप्पणी दें