May 18, 2024 : 11:21 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

381 नए मामले आए, 9 मरीजों की कोरोना से फिर मौत, रिकवरी रेट 66 फीसदी पर पहुंचा

हरियाणा में सोमववार को 381 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित का आंकड़ा 14 हजार 210 पहुंच गया। 9 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। 75 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 58 मरीज ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे हैं तो 17 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। सोमवार को 585 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। प्रदेश में रिकवरी रेट 66 फीसद के पार कर गया है तो डबलिंग रेट 15 दिन पर पहुंच गया है। यही नहीं पॉजिटिव रेट में 0.3 फीसद की गिरावट आई है।

18 जिलों में 381 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई। हालांकि इसमें से 9502 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 4476। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 134 संक्रमित मिले तो गुड़गांव में 102, रेवाड़ी में 31, करनाल व पानीपत में 18-18, सोनीपत में 13, फतेहाबाद में 12, कैथल व झज्जर 9-9, सिरसा में 7, नूंह व अंबाला में 5-5, हिसार व रोहतक में 4-4, जींद व नारनौल में 3-3 तथा पलवल व कुरुक्षेत्र में 2-2 मरीज मिले।

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो फरीदाबाद से 274, गुड़गांव से 135, सोनीपत से 51, झज्जर से 30, करनाल से 22, अंबाला से 17, पंचकूला से 16, नारनौल से 9, हिसार से 8, रेवाड़ी से 7, नूंह में 5, कुरुक्षेत्र से 4, पलवल, पानीपत व सिरसा से 2-2 तथा फतेहाबाद से एक घर लौटा। वहीं गुड़गांव में 6, फरीदाबाद में 2 तथा नारनौल में एक मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 260341 पर पहुंच गया है, जिसमें 241356 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 4775 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.56 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 66.87 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 15 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 10270 पर पहुंच गया है। कोरोना से 232 मौतों से मृत्युदर 1.63 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 232 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 232 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 171 पुरूष और 61 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 90, फरीदाबाद में 75, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति:

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 14210 पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा गुड़गांव में 5260, फरीदाबाद में 3590, सोनीपत में 1208, रोहतक में 545, अंबाला में 319, पलवल में 311, भिवानी में 415, करनाल में 291, हिसार में 228, महेंद्रगढ़ में 259, झज्जर में 253, रेवाड़ी में 293, नूंह में 191, पानीपत में 189, कुरुक्षेत्र में 117, पंचकूला में 111, फतेहाबाद में 115, जींद में 103, सिरसा में 105, यमुनानगर में 100 कैथल में 94 तथा चरखी-दादरी में 78 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 9502 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3883, फरीदाबाद में 2103, सोनीपत में 751, रोहतक में 466, अंबाला में 273, पलवल में 224, भिवानी में 125, करनाल में 197, हिसार में 153, नारनौल में 172, झज्जर में 180, रेवाड़ी में 89, नूंह में 159, पानीपत में 109, कुरुक्षेत्र में 100, फतेहाबाद में 88, पंचकूला व सिरसा में 79-79 जींद में 75, यमुनागनर में 78, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

करनाल में एक कॉलोनी में पॉजिटिव मरीज आने के बाद स्क्रीनिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Related posts

नीमका जेल में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने चौकी पर पथराव किया, जेल में हत्या का आरोप

News Blast

दिल्ली सरकार एनएफएस के लाभार्थियों को अगले पांच माह तक मुफ्त राशन देगी

News Blast

पुराने मामले में मां-बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप, भाजपा बोली- इमरजेंसी के दिन याद आ गए

News Blast

टिप्पणी दें