May 19, 2024 : 8:52 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

327 नए केस सामने आए, 8 लोगों की मौत; श्रीगंगानगर से भेजे गए कोरोना के 58 सैंपल गुम

रविवार को कोरोना के 327 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 44,अलवर में 40, जोधपुर में 39,जयपुर में 38, झुंझुनू में 23, भरतपुर और धौलपुर में 18-18, सिरोही में 15, बाड़मेर और अजमेर में 11-11, कोटा में 10, जालौर में 8, पाली में 7, करौली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ाऔर राजसमंद में 5-5, उदयपुर में 4, सीकर,दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, डूंगरपुर, चूरू औरचित्तौड़गढ़ में 2-2, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17271 पहुंच गया। वहीं, 8लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 2, अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनू में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत की कुल संख्या 399पहुंच गई।

वहीं, दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,119 पहुंच गया। वहीं, संक्रमण से पिछले 12 घंटों में5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 2, जयपुर, झुंझुनू और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 396 पर पहुंच गई है।

कोरोना के बीकानेर भेजे 58 सैंपल गुम, अधिकारी बोले- हमें नहीं मिले
श्रीगंंगानगर केजिला अस्पताल से कोरोना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज बीकानेर भेजे गए 58 सैंपल कहीं गुम हो गए। शुक्रवार को भेजे इन सैंपलों के बारे में मेडिकल कॉलेज बीकानेर के माइक्रो बायोलोजी विभाग ने प्राप्त नहीं होने की रिपोर्ट दी। 24 घंटे बीतने के बाद भी शनिवार रात को इन सैंपलों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। जो 58 सैंपलों का बॉक्स गुम हुआ है, उसमें अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ के अलावा अन्य लोगों के सैंपल थे। इन सैंपलों को अन्य सैंपलों के साथ विशेष वाहन से बीकानेर भेजा गया था। अगर ये सैंपल नहीं मिले तो संबंधित व्यक्तियों को दोबारा बुलाकर री सैंपलिंग करनी पड़ सकती है।

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।

जयपुर में विदेश से लौटे 7331 प्रवासी, 13 देशों से आए 205 पॉजिटिव मिले; सबसे ज्यादा 141 पॉजिटिव कजाकिस्तान से आए
जयपुर में विदेशों से प्रवासियों को लाने के लिए 22 मई से शुरू वंदेमातरम मिशन में राजधानी में अब तक कुल 7331 प्रवासी लौट चुके हैं। सभी अलग-अलग क्वारैंटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं। इनकी सैंपलिंग में अब तक 205 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा कजाकिस्तान से 141 संक्रमित मिले। सभी स्टूडेंट्स हैं। संक्रमितों में सबसेज्यादा 186 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल हैं।

अजमेर जिले में 27 मार्च को पहला पॉजिटिव मिला, 90 दिन में 500 पहुंची संख्या
अजमेर जिले में 90 दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500 पार कर गई। जिले में पहले साै मरीज 26 दिन में सामने आए थे। इसके बाद हर 17 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का शतक बनता गया। अजमेर में 26 मार्च को पहला कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती हुआ था। जिले में 100 मरीज 22 अप्रैल, 200 मरीज 9 मई, 300 मरीज 25 मई, 400 मरीज 11 जून अाैर 500 मरीज 27 मई को हो गए।

13 जून को शादी हुई थी जेईएएन की, अब निकला पॉजिटिव
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में केशवपुरा सेक्टर-4 निवासी 34 साल का युवक पॉजिटव मिला है। जो बिजली विभाग में जेईएन है, जिसकी 13 जून को ही भरतपुर में शादी हुई थी। वो खुद नए अस्पताल में सैंपल देकर आया था। अब उसकी पत्नी व परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

अजमेर में शनिवार को 57 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिजन दहशत में आ गए। उन्होंने खुद को घर के ही एक कमरे में बंद कर लिया। पुलिस और चिकित्सा विभाग की समझाइश के बाद उन्हें जांच के लिए पहुंचाया गया।

राजस्थान: जयपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3263 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2731 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1540, पाली में 1081, उदयपुर में 685, कोटा में 640, नागौर में 618, डूंगरपुर में 431, अजमेर में 500, झालावाड़ में 375, सीकर में 512, चित्तौड़गढ़ में 210, सिरोही में 460, टोंक में 200, जालौर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 234, झुंझुनूं में 356, चूरू में 303, बीकानेर में 289, जैसलमेर में 122 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 288, मरीज मिले हैं।
  • धौलपुर में 605, अलवर में 503, दौसा में 134, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 95, करौली में 96, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 16कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 108 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 399लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 43, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 17, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9,अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ाऔर सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 26व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर जयपुर परकोटे की। जहां लगातार लोगों की सैंपलिंग की जा रही। यह इलाका कोरोना का हाॅटस्पॉट रहा है।

Related posts

लॉकडाउन से हेल्दी हुई आबोहवा; 22 शहरों की हवा 44% तक बेहतर हुई, ऐसी ही हवा रहे तो हर साल 6.50 लाख लोगों की जान बच सकती है

News Blast

UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बताया आखिर CM योगी का गोरखपुर से जीतना क्यों जरूरी

News Blast

तुगलकाबाद की वाल्मीकि बस्ती में लगी आग, 120 झुग्गियां जलकर हो गई खाक

News Blast

टिप्पणी दें