May 20, 2024 : 5:13 PM
Breaking News
बिज़नेस

बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 92 हजार करोड़ रुपए का इजाफा

  • 25,722.6 करोड़ रुपए के इजाफे के साथ टीसीएस टॉप गेनर रही
  • 11,996.55 रुपए की कमी के साथ एचडीएफसी टॉप लूजर रही

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 02:38 PM IST

नई दिल्ली. बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। इसका फायदा शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को भी हुआ। बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 वैल्यूड कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) में 92,130.59 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 439.54 अंक या 1.26 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

टीसीएस रही टॉप गेनर

बीते सप्ताह बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) टॉप गेनर के रूप में उभरी। इस अवधि में कंपनी के मार्केट कैप में 25,722.6  करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 7,93,854.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंड्स्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई। आरआईएल का मार्केट कैप 10,713.59 करोड़ रुपए घटकर 11,04,704.44 करोड़ रुपए पर आ गया। हालांकि, मार्केट कैप के लिहाज से आरआईएल अभी भी बीएसई की टॉप कंपनी बनी हुई है।

मार्केट कैप के लिहाज से बीएसई की टॉप-10 कंपनियां

  • आरआईएल
  • टीसीएस
  • एचडीएफसी बैंक
  • एचयूएल
  • इंफोसिस
  • एचडीएफसी
  • भारती एयरटेल
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • आईटीसी
  • आईसीआईसीआई बैंक

बीएसई की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप

कंपनी लाभ/हानि मार्केट कैप
टीसीएस     25,722.6     7,93,854.51
इंफोसिस     18,104.7     3,18,648.65
एचयूएल     14,614.2     5,06,198.81
आईटीसी     13,521.45     2,39,821.43
एचडीएफसी बैंक 12,460.2     5,79,553.80
कोटक महिंद्रा बैंक 7,707.44     2,65,347.77
एचडीएफसी     -11,996.55     3,06,600.66
आरआईएल     -10,713.59     11,04,704.44
आईसीआईसीआई बैंक -9,645.67     2,26,002.43
भारती एयरटेल -6,082.95     3,05,674.88

नोट: राशि करोड़ रुपए में है।

Related posts

देश में अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत ई- कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर मिलेगी प्रोडक्ट्स की लेबलिंग, किस देश में बना है ग्राहक को मिलेगी जानकारी

News Blast

पेटीएम के IPO का भाव 3200-3800 रुपए:पहले के निवेशकों की तुलना में महंगा मिलेगा शेयर, 15 से 583 रुपए में खरीदे गए हैं शेयर

News Blast

गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या, फिर पत्थर काटने वाली मशीन से टुकड़े कर फ्रिज में छिपाए…दहला देगा श्रद्धा जैसा ये मामला

News Blast

टिप्पणी दें