May 20, 2024 : 4:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG

आगरा में कोरोना निगेटिव बताकर सौंपा बुजुर्ग का शव, अंतिम संस्कार के बाद परिजन से कहा- रिपोर्ट पॉजिटिव थी, क्वारैंटाइन में रहिए

  • थाना एत्माउद्दौला के विकास नगर का मामला
  • 80 साल के बुजुर्ग की बुधवार सुबह हुई थी मौत

दैनिक भास्कर

Jun 11, 2020, 08:04 PM IST

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक 80 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत होने पर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। जब शव सौंपा गया तो बताया गया कि मृतक की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। बेफिक्र होकर परिवार ने अंतिम संस्कार किया, जिसमें सगे संबंधी भी शामिल हुए। लेकिन, अब मृतक को कोरोना पॉजिटिव बताकर उन्हें क्वारैंटाइन रहने की बात कही गई है। इसके बाद से परिवार और अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग भयभीत हैं।   

हार्ट अटैक से बुधवार सुबह हुई थी मौत

ये मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के विकास नगर का है। यहां रहने वाले राजेश जादौन के पिता गजेंद्र पाल को तीन दिन पूर्व अटैक पड़ने पर एसएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह पांच बजे उनकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद पहले एसएन प्रशासन ने कोविड-19 की रिपोर्ट आने के बाद ही शव हैंडओवर करने की बात कही। राजेश जादौन का आरोप है कि, कुछ देर बाद कोरोना निगेटिव बता कर शव दे दिया गया। 

भयभीत हुए पड़ोसी व सगे संबंधी

इसके बाद कुछ खास रिश्तेदार और पड़ोसियों के साथ परिवार ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार को परिजनों को स्वास्थ्य विभाग ने फोन कर मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची और सभी को होम क्वारैंटाइन कर दिया है। नगर निगम ने भी उन्हें सैनिटाइजेशन के लिए फोन किया है। घटना के बाद से परिजन परेशान हैं और उन्हें डर लग रहा है कि कहीं इस लापरवाही के चलते उनके परिवार को कोई बड़ी परेशानी न हो जाए।

ताजनगरी में अब तक 999 संक्रमित मिले

बता दें कि आगरा में अब तक 999 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 54 की मौत हो चुकी है और 825 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में भी यहां 120 एक्टिव केस हैं। जिनका उपचार चल रहा है। 

Related posts

Schools up to class eight will be closed till April 4, the government directed to strictly follow the Kovid protocol | 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का सरकार ने दिया निर्देश

Admin

एचडीएफसी बैंक के गार्ड से चली गोली, दो लोग घायल

News Blast

यमुना को शुद्ध करने के प्रयास में जुटे सन्त:मथुरा में यमुना मिशन संस्था के साथ मिलकर करेंगे शुद्धिकरण को लेकर कार्य , यमुनोत्री से प्रयागराज तक बनाएंगे हरित मार्ग

News Blast

टिप्पणी दें