May 19, 2024 : 7:26 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

पति-पत्नी को एक-दूसरे की सही सलाह माननी चाहिए, वरना वैवाहिक जीवन में तालमेल बिगड़ जाता है और परेशानियां बढ़ने लगती हैं

  • श्रीरामचरित मानस में मंदोदरी ने रावण को समझाया था कि वह श्रीराम से युद्ध न करें, लेकिन रावण ने नहीं मानी मंदोदरी की सलाह

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 01:51 PM IST

श्रीरामचरित मानस में कई ऐसे प्रसंग हैं, जिनमें सुख, शांति और सफलता पाने के सूत्र बताए गए हैं। रावण और मंदोदरी के प्रसंग से समझ सकते हैं कि अगर पति-पत्नी एक-दूसरे की सलाह नहीं मानते हैं तो परिवार में कैसी परेशानियां आ सकती हैं। जानिए ये प्रसंग…

श्रीरामचरित मानस में जब श्रीराम अपनी वानर सेना के साथ समुद्र पार कर लंका पहुंच गए थे, तब मंदोदरी समझ गई थी कि लंकापति रावण की पराजय तय है। इस वजह से मंदोदरी ने रावण को समझाने का बहुत प्रयास किया कि वह श्रीराम से युद्ध ना करें। सीता को पूरे सम्मान के साथ वापस लौटा दें। श्रीराम स्वयं भगवान का अवतार हैं।

मंदोदरी ने कई बार रावण को समझाने का प्रयास किया कि श्रीराम से युद्ध करने पर कल्याण नहीं होगा, लेकिन रावण नहीं माना। श्रीराम के साथ युद्ध किया और अपने पूरे कुल, सभी पुत्रों और भाई कुंभकर्ण के साथ ही स्वयं भी मृत्यु को प्राप्त हुआ।

रावण और मंदोदरी के प्रसंग से हम सीख सकते हैं कि पति-पत्नी के जीवन में यह बात भी महत्वपूर्ण है कि एक-दूसरे को गलत काम करने से रोकना चाहिए। गलत काम का बुरा नतीजा ही आता है। वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल की कमी होने से पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। सही-गलत को समझते हुए एक-दूसरे को सही सलाह देनी चाहिए। दोनों को ही एक-दूसरे की सही सलाह माननी भी चाहिए। पति-पत्नी ही एक-दूसरे के श्रेष्ठ सलाहकार होते हैं।

Related posts

10 हजार रुपये के लिये कातिल बन गए इंजीनियर, जिगरी दोस्त को किया गोलियों से छलनी

News Blast

वजन घटाने के लिए 70 साल के विनोद बजाज ने पैदल चलकर 1500 दिनों में 40 हजार किमी की दूरी पूरी की, बोले; वजन घटता गया जोश बढ़ता गया

News Blast

दिल्ली के मरीज का चेन्नई में लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ, कोरोना संक्रमण से दोनों फेफड़े बुरी तरह डैमेज हो गए थे

News Blast

टिप्पणी दें