May 22, 2024 : 3:21 AM
Breaking News
बिज़नेस

कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए 19 जून तक मिले 281 करोड़ रुपए के क्लेम, कुल 18,100 क्लेमों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा

  • इनमें सबसे ज्यादा 8,950 दावे महाराष्ट्र में वहीं एनसीआर में 3,470 दावे आए हैं
  • शहरी क्षेत्रों में औसत 2.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 10:31 AM IST

नई दिल्ली. बीमा कंपनियों के अनुसार कोरोना काल में बीमाधारकों के कोविड -19 के इलाज के लिए 281 करोड़ रुपए की राशि के लिए 18,100 से अधिक दावे (क्लेम) मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8,950 दावे महाराष्ट्र में वहीं एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 3,470 दावे आए हैं। ये दावे 19 जून, 2020 तक आए हैं।

6 लाख रुपए तक के आ रहे क्लेम 
बीमा कंपनियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में औसत 2-2.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं। जहां मरीज की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहां दावा 6 लाख रुपए तक जा रहे हैं।

कई राज्यों में मुफ्त में मिल रहा इलाज
बीमा कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दावा की गई राशि अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों की संख्या की तुलना में बहुत अधिक नहीं है, क्योंकि केरल और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में रोगियों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है।

बीमा कंपनियां लाएंगी शार्ट टर्म पॉलिसी
देश में कोरोना संकट को देखते हुए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों को छोटी अवधि की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करने की इजाजत दे दी। इनमें कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ कवरेज दी जाएगी। इरडा के अनुसार सभी बीमा कंपनियों (लाइफ, इंश्योरेंस और हेल्थ) को कोविड-19 के लिए शॉर्ट टर्म हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को गाइडलाइंस में रहते हुए ऑफर करने की इजाजत दे दी है। उसने कहा कि छोटी अवधि की पॉलिसी कम से कम तीन महीने और अधिकतम 11 महीने की अवधि के लिए जारी की जा सकती हैं।

Related posts

शेयर मार्केट LIVE:घरेलू शेयर बाजार में मजबूती, 15800 की तरफ बढ़ रहा निफ्टी, 52600 के पास ट्रेड कर रहा सेंसेक्स

News Blast

अब 31 जुलाई तक जमा कर सकेंगे PPF एक्सटेंशन का फॉर्म, कोरोना को देखते हुए सरकार ने आगे बढ़ाई आखिरी तारीख

News Blast

Tiktok का विकल्प ROPOSO और Mitron ऐप, ब्यूटी प्लस और यू कैम परफेक्ट की जगह इंडियन सेल्फी कैमरा और शेयर इट की बजाय जेड शेयर का कर सकते हैं भारतीय यूजर्स इस्तेमाल

News Blast

टिप्पणी दें