May 6, 2024 : 3:49 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

24 घंटे में कोरोना से एक की मौत, 201 नए मामले भी आए

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 04:00 AM IST

फरीदाबाद. 24 घंटे में कोराेना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत  हो गई,  जबकि 201 नए केस भी सामने आए हैं। अब तक मरने वालों का आंकड़ा 65 पहुंच गया है। बुधवार को राहत की बात यह रही कि 70 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2795 पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें के मुताबिक अब तक 21169 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 17859 की निगेटिव रिपोर्ट मिली। 515 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 2795 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 502 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि 920 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

27 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। जबकि 6 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। नए संक्रमित मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एसजीएम नगर , भूड़ कॉलोनी, एसी नगर, आदर्श नगर, खेड़ीकलां, संजय काॅलाेनी, सुभाष कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 20, सेक्टर 23, सेक्टर 3, सेक्टर 88,पल्ला, जवाहर कॉलोनी, तिलपत और सरूरपुर से आए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि 24 घंटे में एक मरीज सेक्टर 19 निवासी 71 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है।

Related posts

मरीजों के मामले में इंदौर छठे स्थान पर; यहां पीक में 13 हजार के बजाय 9 हजार ही मरीज होंगे, फिर भी 750 बेड्स कम पड़ेंगे

News Blast

Toddler has howling match with husky and it’s hard to tell who’s winning

Admin

सीमापुरी में शूटआउट के बाद पकड़ा गया कुख्यात बदमाश, पैर में गोली लगने से जख्मी

News Blast

टिप्पणी दें