May 11, 2024 : 3:31 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

16 जिलों में 490 केस आए, कोरोना से 10 मरीजों की मौत, 427 को मिली छुट्टी

  • प्रदेश में अब 4897 एक्टिव मरीज मौजूद, सबसे ज्यादा गुड़गांव में
  • अब 12 दिन में दोगुने हो रहे हैं मरीज, 67 मरीजों की हालत नाजुक

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 08:45 PM IST

पानीपत. हरियाणा में बुधवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12010 पहुंच गई। बुधवार को 490 नए मरीज आए। हालांकि ठीक होने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है। बुधवार को 427 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 10 मरीजों की सांसें कोरोना से थम गई। जबकि प्रदेश में 67 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 54 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो वेंटीलेटर पर 13 जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। 4897 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि 6925 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं और 188 की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

16 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 201, गुड़गांव में 117, रेवाड़ी में 48, सोनीपत में 29, रोहतक में 22, भिवानी में 19, पलवल में 17, चरखी-दादरी में 9, झज्जर व अंबाला में 7-7, यमुनानगर में 5, जींद में 3, पंचकूला व नूंह में 2-2 तथा महेंद्रगढ़ व कुरुक्षेत्र में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ ही गुड़गांव में 133, फरीदाबाद में 78, सोनीपत में 59, रेवाड़ी में 36, रोहतक में 26, नारनौल में 19, यमुनानगर में 16, अंबाला में 15, पलवल में 12, भिवानी में 11, करनला में 8, नूंह में 7, सिरसा में 3, चरखी-दादरी में 2, पंचकूला व यूएस रिर्टन से 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। कोरोना से गुड़गांव में 6, रेवाड़ी में 3 और फरीदाबाद में एक मरीज ने दम तोड़ा। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 231673 पर पहुंच गया है, जिसमें 214896 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 4767 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.29 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 57.66 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 12 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 9139 पर पहुंच गया है। कोरोना से 188 मौतों से मृत्युदर 1.57 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 188 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 188 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 131 पुरूष और 57 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 75, फरीदाबाद में 65, सोनीपत में 11, रोहतक में 7, पानीपत में 6, जींद व रेवाड़ी में 4-4, झज्जर, अंबाला, भिवानी व करनाल में 3-3, पलवल में  2 तथा हिसार व चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 12010 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4762, फरीदाबाद में 2797, सोनीपत में 954, रोहतक में 481, अंबाला में 299, पलवल में 280, भिवानी में 316, करनाल में 236, हिसार में 206, महेंद्रगढ़ में 201, झज्जर में 208, रेवाड़ी में 218, नूंह में 160, पानीपत में 137, कुरुक्षेत्र में 112, पंचकूला में 99, फतेहाबाद में 94, जींद में 96, सिरसा व यमुनानगर में 90-90, यमुनानगर में 85, कैथल में 70 तथा चरखी-दादरी में 69 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 6925 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2877, फरीदाबाद में 1306, सोनीपत में 574, झज्जर में 132, रोहतक में 405, नूंह में 128, पानीपत में 98, पलवल में 190, अंबाला में 182, हिसार में 101, करनाल में 154, नारनौल में 144, जींद में 36, पंचकूला व यमुनानगर में 50-50, कुरुक्षेत्र में 66, भिवानी में 96, सिरसा में 70, फतेहाबाद में 67, कैथल में 52, रेवाड़ी में 82, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Related posts

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रेंग रहे वाहन, पुलिस चेंकिंग के कारण सीमा पर लग रहा लंबा जाम

News Blast

277 नए पॉजिटिव केस मिले, 75 दिन बाद शॉपिंग मॉल्स में दुकानें खुलीं; पुष्कर में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूमे विदेशी पर्यटक

News Blast

जनरल नरवणे लेह में सुरक्षा हालात का जायजा लेने रवाना हुए, भारत-चीन के बीच हुई मीटिंग को लेकर अफसरों से चर्चा करेंगे

News Blast

टिप्पणी दें