May 20, 2024 : 1:20 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

182 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 7 लोगों की मौत; प्रदेश में अब सभी होटल और रेस्त्रां को बार खोलने की अनुमति

राजस्थान में बुधवार को 182 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें धौलपुर में 63, जयपुर में 53, भरतपुर में 23, कोटा में 10, नागौर और सीकर में 5-5, दौसा और झालावाड़ में 4-4, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 3-3, बारां, बूंदी, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2, उदयपुर में 1 पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15809 पहुंच गया। वहीं, 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3, भरतपुर, दौसा, गंगानगर और कोटा में1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 372 पहुंच गया।

राज्य सरकार ने अनलॉक-1 के तहत मंगलवार को एक और बड़ी छूट दी। सरकार ने प्रदेशभर में बार खोलने की इजाजत दे दी है। अब रेस्टोरेंट और होटल में बने बार खुल सकेंगे। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना को लेकर जारी हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी। आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव औंकारमल राजोतिया ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि अभी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए राज्य में शराब की बिक्री पर रोक नहीं है। होटल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। ऐसे में गृह विभाग से प्राप्त सहमति के अनुसार वैध लाइसेंस वाले बार को खोलने का फैसला किया गया है।

केंद्र की गाइडलाइन के बाद प्रदेश में स्कूल खोलने का फैसला करेंगे : शिक्षा मंत्री
केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद ही प्रदेश में स्कूलें खोलने पर फैसला होगा। हालांकि शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूल एक जुलाई को खुलने हैं, लेकिन केंद्र सीबीएसई स्कूलों को खोलने की अनुमति देगी, इसके बाद ही राज्य में खोले जाएंगे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को हनुमानगढ़ में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के बाद क्या सावधानियां बरतनी हैं, इस पर सौ बिंदु तैयार किए गए हैं।

अजमेर के ऋषि घाटी मोक्षधाम के बाहर कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव का इंतजार कर रहे पीपीई किट पहने निगमकर्मियों ने खुद को सैनिटाइज करवाकर गर्मी से राहत पाई।

जयपुर में एसएमएस के 70 डॉक्टर, नर्सेज, लैब टेक्नीशियन सहित 228 संक्रमित
एसएमएस अस्पताल में अब तक कुल 70 हैल्थ वॉरियर्स कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ औरपैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। वहीं, जयपुर में कुल 228 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 50 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे।

जोधपुर पहली बार 24 घंटे में 4 मौतें
जून में अनलॉक के साथ ही संक्रमण जानलेवा साबित हुआ है। मंगलवार को पहली बार एक साथ 4 लोगों ने दम तोड़ा। जिसमे से 2 को कोई दूसरी बीमारी भी नहीं थी। पिछले 23 दिनों में अब तक कुल 19 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इससे पहले चारों लॉकडाउन के 70 दिनों में कुल 19 लोगों की मौत हुई थी।

अजमेर में 22 दिनों में 10 की मौत
अजमेर जिले में भी कोरोना से मरने वाली की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 3 और 22 दिनों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोटा में बोर्ड एग्जाम के बाद सोशल डिस्टेंसिंग भूले छात्र-छात्राएं।

राजस्थान: जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3061 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2546 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1399, पाली में 992, उदयपुर में 664, कोटा में 575, नागौर में 606, डूंगरपुर में 417, अजमेर में 468, झालावाड़ में 374, सीकर में 482, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 384, टोंक में 200, जालौर में 252, भीलवाड़ा में 239, राजसमंद में 217, झुंझुनूं में 321, चूरू में 278, बीकानेर में 200, जैसलमेर में 112 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 213, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 368, धौलपुर में 531, दौसा में 117, बारां में 64, सवाई माधोपुर में 89, करौली में 74, हनुमानगढ़ में 54, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 48, बूंदी में 12 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 88 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 372 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 151 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 37, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 14, नागौर में 12,बीकानेर में 10, पाली में 8, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा, अलवर, सिरोही और सवाई माधोपुर में 5-5, करौली और बारां में 4-4,गंगानगर, दौसा, उदयपुर और धौलपुर में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पुलिस ने जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरूक अभियान के तहत बाइक रैली निकाली। फोटो – मनोज श्रेष्ठ

Related posts

HTLS में गृहमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें,अमित शाह ने समझाया क्या है GDP का मानवीय चेहरा

News Blast

ढाई साल बाद बातचीत के ट्रैक पर भारत-पाक: देश विभाजन के बाद पहली बार युद्धाभ्यास के लिए पाकिस्तान जा सकती है भारतीय सेना, 30 को विदेश मंत्रियों की मुलाकात संभव

Admin

दिल्ली दंगा: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने तीन मामलों में चार्जशीट दाखिल की

News Blast

टिप्पणी दें