May 5, 2024 : 8:30 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, तेल कंपनियों ने लगातार 18वें दिन बढ़ाए दाम

  • दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमत में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई
  • डीजल की कीमत 79.88 रुपए/लीटर हो गई है वहीं पेट्रोल का रेट 79.76 रुपए

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 09:26 AM IST

नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर 79.76 रुपए पर रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई।

7 जून से अब तक 10.88 महंगा हुआ डीजल
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 18 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपए और डीजल 10.48 रुपए यानी महंगा हो चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 79.76 79.88
मुंबई 86.54 78.22
चेन्नै 83.04 77.17
कोलकाता 81.45 77.06
नोएडा 80.57 72.03
रांची 79.78 75.91
बेंगलुरु 82.35 75.96
पटना 82.79 76.90
चंडीगढ़ 76.76 71.40
लखनऊ 80.46 71.94

Related posts

भास्कर 360°: मास वैक्सीनेशन : अमेरिका-ब्रिटेन से 4 सबक जो भारत को सीख लेने चाहिए

Admin

कारोबारी से दोस्ती कर घर बुलाया, दुष्कर्म का आरोप लगाकर मांगे 5 लाख

News Blast

Temple trust begins work to shift Ram idol from tent, its abode for 30 years

Admin

टिप्पणी दें