May 17, 2024 : 10:39 AM
Breaking News
MP UP ,CG

अब तक कोरोना के 18,395 केस; 13 जिलों में 20 से कम एक्टिव केस, मऊ प्रदेश का पहला जिला, जहां कोविड केयर कोच में 59 मरीज

  • राज्य में अब 63 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमण से रीकवर्ड, 6152 एक्टिव केस का इलाज चल रहा
  • 24 घंटे में 19 संक्रमितों की जान गई, सबसे अधिक आगरा-गाजियाबाद में 4-4 मरीजों की मौत

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 10:10 AM IST

लखनऊ. बीते 24 घंटे में कोरोना के 605 नए केस मिले और 606 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 18,395 हो गई है। इनमें 11601 यानी 63 प्रतिशत मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट देश के औसत रिकवरी रेट से काफी बेहतर है। हालांकि, 19 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 569 पहुंच चुका है। आगरा और गाजियाबाद में 4-4, कानपुर, अयोध्या में 2-2, हाथरस, मिर्जापुर, गोरखपुर, गाजीपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और लखनऊ में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 6152 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 574340 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। वहीं, मऊ जनपद प्रदेश का ऐसा जिला बना है, जहां के 59 कोरोना संदिग्ध मरीजों को कोविड केयर कोच में शिफ्ट किया गया है। 

इन जिलों में आए नए केस

नोएडा में 103, गाजियाबाद में 66, लखनऊ में 24, हापुड़, इटावा में 19-19, गोरखपुर, शामली में 16-16, कानपुर नगर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर में 15-15, संतकबीरनगर, मथुरा, मैनपुरी में 14-14, मेरठ, हाथरस में 13, बागपत में 11, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, प्रयागराज, देवरिया, बलिया में 10-10, महाराजगंज, कन्नौज में 9-9, आगरा, झांसी, उन्नाव में 8-8, मुरादाबाद, अयोध्या, मऊ में 7-7, बाराबंकी, अलीगढ़, एटा में 6-6, गोंडा, बस्ती में 5-5, सुल्तानपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर में 4-4, गाजीपुर, बिजनौर, जालौन, लखीमपुर खीरी, भदोही, हरदोई में 3-3, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, बलरामपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर में 2-2, जौनपुर, आजमगढ़, बदायूं, प्रतापगढ़, अमरोहा, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर, कुशीनगर, सोनभद्र में एक-एक मरीज मिला है। 

पहली बार 59 मरीज कोविड केयर कोच में

प्रदेश में पहली बार मऊ जंक्शन पर खड़े कोविड केयर कोच में 59 कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वारैंटाइन किया गया है। इन मरीजों को पहले जिले के एक डिग्री कॉलेज में रखा गया था। इस कॉलेज में 26 जून से आयोजित होनी वाली परीक्षा के मद्देनजर इन मरीजों को कोविड केयर कोच में शिफ्ट किया गया। मऊ के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया इसमें सवार मरीजों को क्वारैंटाइन करने के साथ बराबर देखभाल की जा रही है। रेलवे ने देशभर में 960 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं। यूपी में 372 कोच तैनात किए गए हैं। 

सबसे अधिक केस 11 जिलों में, जहां नोडल अफसर तैनात

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 11 जिलों से सबसे ज्यादा केस निकलकर सामने आ रहे हैं। इनमें आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, झांसी, बस्ती शामिल हैं।

इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

शहर डिस्चार्ज मौत एक्टिव केस
मेरठ 490 75 247
कानपुर नगर 570 39 363
अलीगढ़ 197 21 156
गौतमबुद्धनगर 894 19 603
गाजियाबाद 497 47 398
मुरादाबाद 265 17 104
फिरोजाबाद 327 20 115
बुलंदशहर 238 19 261
झांसी 54 12 40
बस्ती 216 12 98
आगरा 934 83 127

वर्तमान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 577 नोएडा में हैं। वहीं, कानपुर दूसरे नंबर पर और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है। वहीं, 27 ऐसे जिले हैं, जहां 40 से कम एक्टिव केस हैं। वहीं, 13 जिले ऐसे हैं, जहां 20 से कम एक्टिव केस हैं।

इन जिलों में 20 से कम एक्टिव केस-

शहर एक्टिव केस
सोनभद्र 06
कासगंज 12
कानपुर देहात 14
बांदा 12
श्रावस्ती 06
चित्रकूट 17
बलरामपुर 06
सीतापुर 11
कौशांबी 11
प्रतापगढ़ 14
बहराइच 12
आजमगढ़ 15

राज्य में 16 जिल ऐसे हैं, जहां 20 से ज्यादा लेकिन 40 से कम एक्टिव केस हैं। इसमें बिजनौर, प्रयागराज, देवरिया, रायबरेली, लखीमपुर, गोंडा, अमरोहा, अंबेडकरनगर, झांसी , शामली, बलिया, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, चंदौली व हमीरपुर शामिल हैं। 

कोरोना अपडेट्स…

  • लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 112 हेल्पलाइन के छह कर्मियों समेत 25 में कोरोना की पुष्टि हुई है। शक्ति भवन के कर्मचारी में भी वायरस मिलने से अफरा-तफरी मच गई है। नए मरीजों में आठ महिलाएं और 17 पुरुष हैं। 
  • अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अनलॉक है। यहां एक दिन में 28 नए केस मिले। इसे मिलाकर अब संक्रमितों का आंकड़ा 412 पहुंच गया है। वहीं, 26 की मौत हो चुकी है। अब तक 155 लोग ठीक होकर घरों को लौटे हैं। 220 लोगों का इलाज चल रहा है। 
  • बलरामपुर: नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले में सोमवार को 4 और कोरोना मरीज हुए ठीक हुए। जिले में अब तक 56 संक्रमित मिले हैं। जिले में अब ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 51 हो गई है। अब महज 4 एक्टिव केस हैं। 
  • बिजनौर: यहां पंडित चंद्रकांत आत्रे अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल के डाॅक्टर और स्टाफ को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है। सैंपल लिया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। 
  • बरेली: आईवीआरआइ (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) की पॉलीक्लीनिक बुधवार तक के लिए बंद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सर्विलांस टीम को गंगापुर की एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। वह बीमार कुत्ते को दिखाने के लिए आईवीआरआइ के पॉलीक्लीनिक गई थी। अब यहां चिकित्सा संबंधी कार्य बंद रहेंगे। 

Related posts

Major administrative reshuffle in UP before the panchayat elections, DM of 6 districts replaced | पंचायत चुनाव से पहले UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 6 जिलों के DM, 4 मंडलों के आयुक्त बदले गए

Admin

बिजली का तार जोड़ते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, मौत

News Blast

टीआई गोलीकांड : हनीट्रैप में फंस गए थे हाकम सिंह! एएसआई रंजना खांडे और कथित पत्नी गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें