May 5, 2024 : 7:47 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

24 दिन बाद सबसे कम केस मिले, कोरोना से दो लोगों ने दम तोड़ा

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 04:01 AM IST

गुड़गांव. गुड़गांव में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। रविवार को 600 से अधिक सेम्पल में से सोमवार को मात्र 85 केस ही पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। इसके अलावा सोमवार को पॉजिटिव मिले 85 पॉजिटिव केस की तुलना में 102 पेशेंट रिकवर होकर घर भेज दिए गए हैं। इसके अलावा पिछले छह दिन से 200 से कम ही केस सामने आए हैं, जिससे माना जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण कुछ कम हुआ है।

हालांकि सबसे अधिक संक्रमण के केस नगर निगम के जोन वन में मिले हैं, जहां सोमवार को 14 नए केस मिले हैं और कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 1326 हो गए हैं। गुड़गांव में कोरोना वायरस के जून महीने में तेजी से केस सामने आए हैं। हालांकि जून महीने के 22 दिन में करीब 10 हजार 500 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 3738 पॉजिटिव केस मिले चुके हैं। 
लेकिन पिछले छह दिन से केसों में कमी आई है। जबकि सैंपलिंग बढ़ाई गई है। लेकिन पिछले 10 दिन में 47 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। वहीं सोमवार को भी दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। लेकिन रिकवर होने वाले पेशेंट की संख्या बढ़कर 2626 हो गई। अब गुड़गांव में एक्टिव केस 1820 रह गए हैं जिनमें से 1193 होम आइसोलेट किए गए हैं।

Related posts

आरोग्य सेतु ऐप लॉगिन करने में दिक्कत, बंगाल सरकार की मांग- हॉट स्पॉट से आने वाली उड़ानें रोकी जाएं; देश में अब 5.85 लाख केस

News Blast

मुंबई में गैर-जरूरी काम से घर से सिर्फ दो किमी. तक के दायरे तक जाने वाला आदेश पुलिस ने वापस लिया, राज्य में 2 लाख के पार हुए संक्रमित मरीज

News Blast

सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी:जम्मू-कश्मीर में हिजबुल का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन ढेर; कई आतंकी वारदातों में था शामिल

News Blast

टिप्पणी दें