May 6, 2024 : 12:51 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कच्छ के मांडवी में 24 घंटे में 10 इंच बारिश हुई, शहर में घुटनों तक पानी भरा

  • कच्छ के मांडवी में सोमवार को सुबह 6 से 8 बजे तक मांडवी में 4.1 इंच बारिश हुई, एक दिन पहले 6 इंच बारिश हुई थी
  • रविवार को हुई बारिश में पुलिस और सिविल हॉस्पिटल के क्वार्टर में भी पानी घुस था, 16 कर्मचारियों को दूसरे जगह जाना पड़ा

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 02:31 PM IST

गांधीनगर. गुजरात में सोमवार को सुबह 6 से 8 बजे तक मांडवी में 4.1 इंच बारिश हुई। शहर में कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। एक दिन पहले रविवार को भी मांडवी में 6 इंच बारिश हुई थी। पिछले दो दिन से कच्छ जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार सुबह कच्छ के अबडासा, मुंद्रा, गांधीधाम, नखत्राणा समेत कई इलाकों में भी बारिश हुई।

सरकारी अफसरों के घर में पानी घुसा
तेज बारिश से जिले में पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के क्वार्टर में पानी घुस गया। इसके चलते महामारी से निपटने में लगे सरकारी कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका पानी निकालने में जुट गई है। रविवार को पुलिस और सिविल हॉस्पिटल के क्वार्टर में भी पानी घुस गया था। इसके बाद 16 कर्मचारियों को दूसरे जगह जाना पड़ा था।

मांडवी शहर में सड़कों पर बहती नदियों के दृश्य।

जैन मंदिर के पास पानी भरा
मांडवी-भुज हाईवे पर जैन आश्रम और स्वामीनारायण मंदिर की गौशाला में पानी घुस गया। इससे वहां रहने वाले लोगों को दिक्कत हो गई। पुलिस और अन्य प्रशासनिक अफसरों ने आश्रम से जेसीबी मशीन से पानी निकलवाया।

मांडवी में स्वामीनारायण मंदिर के गौशाला और जैन आश्रम के पास पानी भर गया।
रहवासी सुबह से ही दरवाजे पर बैरिकेड लगाकर घर से पानी बाहर निकाल रहे हैं।
निचले इलाकों के घरों में बाढ़ आ गई है
मांडवी तालुका नदी भारी बारिश के कारण सड़क के ऊपर बहने लग गई है।
भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों का परिचालन करना मुश्किल हो गया।
मांडवी शहर में झील भारी बारिश के कारण ताजे पानी से भर गई।
शहर का पशु चिकित्सालय जलमग्न हो गया।

Related posts

जनरल नरवणे ने चीन से झड़प में शामिल जवानों को कमेंडेशन कार्ड दिए, बॉर्डर के हालातों का जायजा लिया

News Blast

साउथ दिल्ली में 10 हजार बेड वाला सबसे बड़ा अस्थायी अस्पताल 30 तक होगा तैयार

News Blast

सीएजी से कराई जाए प्राइवेट स्कूलों के खातों की जांच: एसोसिएशन

News Blast

टिप्पणी दें