May 17, 2024 : 12:24 PM
Breaking News
बिज़नेस

अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 479 अंक तक ऊपर गया बीएसई, 35 हजार के पार पहुंचा; निफ्टी में 142 पॉइंट तक की बढ़त

  • शुक्रवार को बीएसई 523 अंक ऊपर 34,731 पर और निफ्टी 152 पॉइंट ऊपर 10,244 पर बंद हुआ था
  • शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.03 फीसदी बढ़त के साथ 3.07 अंक ऊपर 9,946.12 पर बंद हुआ था

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 10:01 AM IST

मुंबई. सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 160.3 अंक ऊपर और निफ्टी 74.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 479.39 अंक तक और निफ्टी 142 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। उस दिन दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 640.32 अंक तक और निफ्टी 180.75 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 523.68 अंक ऊपर 34,731.73 पर और निफ्टी 152.75 पॉइंट ऊपर 10,244.40 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल बैंक शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
RBL बैंक 7.79 %
बंधन बैंक 7.13 %
फेडरल बैंक 5.20 %
इंडसइंड बैंक 3.18 %
ICICI बैंक 3.00 %
कोटक बैंक 2.29 %
सिटी यूनियन बैंक 1.93 %
एक्सिस बैंक 1.92 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.68 %
HDFC बैंक 0.85 %

अमेरिकी बाजारों में रहा उतार-चढ़ाव
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 208.64 अंक नीचे 25,871.50 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.03 फीसदी बढ़त के साथ 3.07 अंक ऊपर 9,946.12 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 17.32 पॉइंट नीचे 3,098.02 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 7.68 अंक ऊपर 2,975.31 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,26,910 हो गई है। इनमें 1,75,904 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 2,37,252 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 13,703 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,046,067 हो चुकी है। इनमें 470,703 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 122,247 हो चुकी है।

09:43 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल सभी 10 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; RBL बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 7.47% की बढ़त है।

09:35 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; विप्रो के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

09:31 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; सिप्ला के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:28 AM बीएसई 253.38 अंक ऊपर 34,985.11 पर और निफ्टी 90.15 पॉइंट ऊपर 10,334.55 पर कारोबार कर रहा है।

09:27 AM बीएसई के 23 में से 21 सेक्टर आज बढ़त के साथ खुले हैं।

09:25 AM बीएसई के 32 में से 31 इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले।

09:21 AM बीएसई 30 में शामिल 25 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:15 AM बीएसई 175.14 अंक ऊपर 34,906.87 पर और निफ्टी 53.25 पॉइंट ऊपर 10,297.65 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा

Related posts

कोविड से घटी किफायती मकानों की बिक्री:पहली छमाही में 50 लाख से सस्ते मकानों की मांग कम रही, 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक के मकानों का प्रतिशत बढ़ा

News Blast

मध्‍य प्रदेश में डेढ़ दशक बाद ऐसी सर्दी, 24 घंटों में 15 जिलों में तीव्र शीतलहर का अनुमान

News Blast

उबर ने शुरू की नई ‘आवरली रेंटल्‍स’ सर्विस, अब घंटों के हिसाब से बुक कर सकेंगे कार

News Blast

टिप्पणी दें