मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अगले 24 घंटों का मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके मुताबिक चंबल संभाग, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहेगा। चंबल संभाग, उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर रहेगी। धार, इंदौर, जबलपुर और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं शीतल दिन रहेगा। चंबल संभाग, उमरिया, छतरपुर, राजगढ़, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ सकता है। पूर्वी मप्र में ज्यादा गिरावटतापमान में पूर्वी मप्र में ज्यादा गिरावट रही। प्रदेश में दतिया में 2.1, राजगढ़ में 2.3, ग्वालियर-नौगांव में 2.5, खजुराहो में 3.5, रायसेन में 4.2, उमरिया-गुना में 4.4, रीवा में 4.6, रतलाम में पांच, उज्जैन-दमोह-सागर में छह, सतना में 6.1, पचमढ़ी में 6.2, धार में 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।