May 19, 2024 : 11:18 AM
Breaking News
बिज़नेस

डेट सिक्योरिटीज के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा एचडीएफसी बैंक, बोर्ड ने दी मंजूरी

  • प्राइवेट प्लेसमेंट मोड के जरिए 12 महीनों में जुटाई जाएगी यह राशि
  • अब 18 जुलाई को एजीएम में रखा जाएगा पूंजी जुटाने का प्रस्ताव

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 09:16 AM IST

नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि वह विभिन्न डेट सिक्योरिटीज के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा। बैंक का कहना है कि पूंजी जुटाने के इस प्रस्ताव बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। बैंक की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 20 जून को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई है। 

इस तरह जुटाई जाएगी राशि

बैंक ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने तीन तरीकों से 50 हजार करोड़ रुपए की राशि जुटाने को मंजूरी दी है। इसमें प्रीपैच्युअल डेट इंस्ट्रूमेंट (एडिशनल टियर-1 कैपिटल का हिस्सा), टियर-2 कैपिटल बॉन्ड्स और लॉन्ग टर्म कैपिटल शामिल हैं। बैंक ने कहा कि यह पूंजी प्राइवेट प्लेसमेंट मोड के जरिए अगले 12 महीनों की अवधि में जुटाई जाएगी। हालांकि, अभी इस प्रस्ताव को एजीएम में शेयरहोल्डर्स और अन्य रेगुलेटरी मंजूरी भी मिलना बाकी है। बैंक ने कहा कि एजीएम 18 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। 

चौथी तिमाही में 7280.22 करोड़ का मुनाफा

एचडीएफसी बैंक को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 7280.22 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 15.4 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बैंक को कुल 6300.81 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। एचडीएफसी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में उसकी कुल कंसोलिडेटेड आय 38,287.17 करोड़ रुपए रही है। इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च तिमाही में बैंक की आय 33,260.48 करोड़ रुपए रही थी।

भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी होगी

एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ आदित्य पुरी की ओर से बैंक के कर्मचारियों को पिछले महीने भेजी गई एक ई-मेल में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से रिकवरी करेगी। मेल में पुरी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021 में अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट होगी। आपको बता दें कि कई एनालिस्टों ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है। 

Related posts

शेयरों की कीमत आधी होते ही कंपनी पर कब्जा जमाने की तैयारी, वेदांता के बाद अदानी पावर भी होगी डीलिस्ट

News Blast

पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक एक की मौत व एक घायल

News Blast

कर्मचारियों को छुट्‌टी पर भेजने और सैलरी में कटौती से ओयो, जोमैटो और ग्रोफर्स ने इसॉप्स को बढ़ाया, जिरोधा बायबैक के जरिए देगा लाभ

News Blast

टिप्पणी दें