May 6, 2024 : 11:55 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

480 नए मरीज आए, 5 की कोरोना से मौत, 68 की हालत बनी नाजुक

  • प्रदेश में 50 फीसद मरीज कोरोना को मात देकर लौट चुके हैं घर अभी तक 149 मरीजों की मौत, 4946 एक्टिव मरीज मौजूद

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 08:23 PM IST

पानीपत. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। संक्रमितों का लगातार बढ़ रहा ग्राफ सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। शनिवार को पांच और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 68 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें इनमें 48 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो वेंटीलेटर पर 20 जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में आधे से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और लगातार कोरोना को मात देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुग्राम में 4 और फरीदाबाद में 1 मरीज ने दम तोड़ा।      

पिछले 24 घंटों में 480 नए संक्रमित मिले तो 239 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10223 पर पहुंच गई है जबकि 5128 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब एक्टिव मरीज 4946 है। इसके साथ ही 149 मरीजों की मौत हो चुकी है। 17 जिलों में मिले नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 171, फरीदाबाद में 97, सोनीपत में 71, रोहतक में 23, करनाल में 21, भिवानी में 20, हिसार में 15, पंचकूला व यमुनानगर में 13-13, पलवल में 10, झज्जर व अंबाला में 6-6, नूंह में 4, जींद, कैथल व कुरुक्षेत्र में 3-3 तथा फतेहाबाद में एक संक्रमित मिला। 

इसके साथ ही गुड़गांव में 116, रोहतक में 27, फरीदाबाद में 24, करनाल में 17, यमुनानगर में 14, अंबाला में 11, सोनीपत व जींद में 6-6, झज्जर में 4, हिसार में 3, फतेहाबाद व भिवानी में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र व सिरसा में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 212430 पर पहुंच गया है, जिसमें 196836 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5371 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.94 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 50.16 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 10 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 8380 पर पहुंच गया है। कोरोना से 149 मौतों से मृत्युदर 1.46 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 149 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 149 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 102 पुरूष और 47 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 59, फरीदाबाद में 52, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, झज्जर में 2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 10223 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4307, फरीदाबाद में 2100, सोनीपत में 826, रोहतक में 421, पलवल में 259, झज्जर में 180, अंबाला में 269, करनाल में 214, नारनौल में 173, नूंह में 133, हिसार में 184, पानीपत में 118, भिवानी में 201, जींद में 84, रेवाड़ी में 148, सिरसा में 82, कुरुक्षेत्र में 102, फतेहाबाद में 92, पंचकूला में 87, कैथल में 66, चरखी-दादरी में 60 तथा यमुनानगर में 82 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 5128 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2409, फरीदाबाद में 707, सोनीपत में 424, झज्जर में 112, रोहतक में 196, नूंह में 111, पानीपत में 82, पलवल में 142, अंबाला में 153, हिसार में 94, करनाल में 107, नारनौल में 96, जींद में 36, पंचकूला में 40, कुरुक्षेत्र में 62, भिवानी में 81, सिरसा में 61, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 34, फतेहाबाद में 55 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related posts

योग गुरु ने कहा- श्वसारि और कोरोनिल पर अब कोई प्रतिबंध नहीं, ये दवाएं आज से पूरे देश में मिलेंगी

News Blast

अर्द्धसैनिक बलों में ऑफिसर बन सकेंगे थर्ड जेंडर के सदस्य, सरकार ने नियुक्ति के लिए सुझाव मांगे

News Blast

कांग्रेस सरकार गिरने के 100 दिन होने पर काला दिवस मनाएगी; भाजपा खेमे में सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी

News Blast

टिप्पणी दें