May 18, 2024 : 11:13 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

अर्द्धसैनिक बलों में ऑफिसर बन सकेंगे थर्ड जेंडर के सदस्य, सरकार ने नियुक्ति के लिए सुझाव मांगे

  • गृह मंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स को इस मामले में एक लेटर लिखा है
  • सीआरपीएफ, आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बन सकेंगे थर्ड जेंडर के सदस्य

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 07:24 PM IST

नई दिल्ली. सरकार ‘थर्ड जेंडर’ या ‘ट्रांस जेंडर’ सदस्यों को अर्द्धसैनिक बलों में ऑफिसर के पद पर तैनात करने पर विचार कर रही है। गृह मंत्रालय ने इस मामले में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) को लेटर लिखकर सुझाव मांगे हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक, सुझाव मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा।

सरकार सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जाम- 2020 के लिए थर्ड जेंडर को शामिल करने पर विचार बना रही है। इसमें पुरुष/महिला से साथ ही थर्ड जेंडर का कॉलम रखा जा सकता है।

एसएसबी ने सभी फॉर्मेशन से मांगी राय
गृह मंत्रालय ने एक जुलाई को सीएपीएफ को लिखे लेटर में खासतौर पर सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ से कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने सुझाव दें ताकि असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के लिए ट्रांस जेंडर का डायरेक्ट अपॉइंटमेंट किया जा सके। इस मामले पर सबसे पहले एक्शन लेते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने देश भर में मौजूद अपनी सभी फॉर्मेशन से राय मांगी है। 

10 जनवरी को लागू हुआ ट्रांसजेंडर एक्ट
हाल ही में भारत सरकार ने ट्रांसजेंडरों के लिए कुछ कदम उठाए हैं। 17 मार्च को सामाजिक न्याय मंत्री रतन लाल कटारिया ने लोकसभा में कहा था कि ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के लिए ‘ट्रांसजेंडर पर्सन एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) -2019’ को 10 जनवरी 2020 से लागू किया गया है। उन्होंने कहा इस एक्ट के तहत सरकार इस समुदाय के वेलफेयर के लिए योजनाएं बनाएंगी।

सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी संभालते हैं अर्द्धसैनिक बल
आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी और सीआरपीएफ गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली फोर्स हैं। देश के अहम ठिकानों पर इनकी तैनाती होती है। इन बलों में थर्ड जेंडर के लोगों को शामिल करना उनकी मजबूती की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें

1. देश में अर्धसैनिक बलों के 514 जवान संक्रमित, 5 की मौत; 95% मामले केवल दिल्ली से

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने एनसीपी से इस्तीफा दिया, 50 साल की राजनीति में 5 बार बदली पार्टी

News Blast

1400 करोड़ के बैंक धाेखाधड़ी केस में आठ ठिकानों पर छापेमारी, क्वालिटी लि. कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

News Blast

मोदी 4 मिनट 12 सेकंड में 303 शब्द बोले; कहा- हमारे जवान मारते-मारते शहीद हुए, भारत किसी भी उकसावे का जवाब देने में सक्षम

News Blast

टिप्पणी दें